Flight Seat: अगर आप अपने 12 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ हवाई यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने आज एक मामले में आदेश दिया है कि एयरलाइंस यह सुनिश्चित करेगी कि 12 वर्ष की आयु तक के बच्चों को उनके माता-पिता/अभिभावकों में से कम से कम एक के साथ सीटें आवंटित की जाएं, जो एक ही पीएनआर पर यात्रा कर रहे हों और इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा. फ्लाइट की सीट को लेकर डीजीसीए ने अब एयर ट्रांसपोर्ट सर्कुलर में बदलाव किया है. बता दें कि कुछ वक्त पहले ऐसी कई घटनाएं सामने आयी जिसमें एयरलाइन कंपनी ने छोटे बच्चों की सीट को मां-बाप से अलग कर दिया. इस मामले की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एविएशन रेगुलेटर DGCA ने सभी एयरलाइंस कंपनियों को नया आदेश दिया जारी किया है.
संबंधित खबर
और खबरें