Founder Of Bitcoin: दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन आज कल चर्चा में है. बिटकॉइन की कीमत में काफी तेजी देखी गई है और यह रोज-रोज नए रेकॉर्ड बना रही है. सतोशी नाकामोतो को इसका क्रिएटर माना जाता है, उनके पास 10 लाख से भी ज्यादा बिटकॉइन हैं. लेकिन आज तक किसी ने भी उनका चेहरा नहीं देखा है.
दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स
बिटकॉइन की कीमत 1,18,000 डॉलर पहुंच चुकी है, यानी इस साल इसकी कीमत में 55% से ज्यादा तेजी आई है. सतोशी नाकामोतो दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. जनवरी से जुलाई 2009 के बीच नाकामोतो ने 10 लाख से अधिक बिटकॉइन ढाले थे. अभी नाकामोतो के पास 129 अरब डॉलर के बिटकॉइन हैं. अगर इस हिसाब से देखेगें तो वह दुनिया के 12वें बड़े रईस हैं और उनकी नेटवर्थ एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (109 अरब डॉलर) और गौतम अदाणी (84.2 अरब डॉलर) से भी ज्यादा है.
नाकामोतो से ज्यादा नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलिनयर इंडेक्स के मुताबिक नाकामोतो से ज्यादा नेटवर्थ केवल एलन मस्क ($360 अरब), मार्क जकरबर्ग ($253 अरब), लैरी एलिसन ($247 अरब), जेफ बेजोस ($245 अरब), स्टीव बालमर ($173 अरब), लैरी पेज ($163 अरब), बर्नार्ड अरनॉल्ट ($160 अरब), सर्गेई ब्रिन ($153 अरब), जेंसन हुआंग ($144 अरब), वॉरेन बफे ($143 अरब) और माइकल डेल ($137 अरब) के हैं. उनकी नेटवर्थ माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ($123 अरब) से ज्यादा है.
हैरानी की बात ये है कि नाकामोतो को आज तक किसी ने देखा नहीं है.
साल 2008 अक्तूबर में नाकामोतो ने पब्लिक एमआईटी लाइसेंस के तहत बिटकॉइन वाइटपेपर जारी किया था. इसके बाद 3 जनवरी, 2009 को बिटकॉइन के पहले ब्लॉक की ढलाई की गई थी और बिटकॉइन नेटवर्क के लॉन्च की औपचारिक शुरुआत हुई. क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन मूवमेंट शुरू हुआ.
10 लाख बिटकॉइन
साल 2010 में क्रिप्टोकरेंसी रिसर्चर Sergio Demian Lerner ने सतोशी नाकामोतो की बिटकॉइन होल्डिंग के बारे में एक रिसर्च पेपर पब्लिश किया था. उनका कहना है नाकामोतो के पास 10 लाख बिटकॉइन हो सकते हैं.
Also Read: 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ गई खुशखबरी, बढ़ सकती है सैलरी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड