सबसे अमीर अप्रवासी भारतीय: गौतम अडानी देश के सबसे अमीर शख्स है. वहीं, गौतम अडानी के भाई विनोद शांतिलाल अडानी भी अप्रवासी भारतीय में सबसे अमीर शख्स हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के मुताबिक विनोद शांतिलाल अडानी सबसे अमीर एनआरआई (Non-Resident Indian) हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 में यह बात भी कही गई है बीते 5 साल में विनोद शांतिलाल अडानी की दौलत साढ़े 9 गुना तक बढ़ी है.
एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा कारोबार: विनोद शांतिलाल अडानी का कारोबार एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा है. वो दुबई में रहते हैं. हुरुन की विनोद शांतिलाल अडानी की संपत्ति में बीते पांच सालों में 9.5 गुना का इजाफा हुआ है. अभी उनकी नेटवर्थ में 36,969 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. शांतिलाल अडानी सबसे अमीर भारतीय एनआरआई बन गये हैं.
भारत के टॉप 10 अमीरों में हैं शुमार: बता दें, गौतम अडानी के भाई विनोद शांतिलाल अडानी फिलहाल दुबई में रह रहे हैं. विनोद शांतिलाल अडानी सबसे अमीर एनआरआई तो हैं ही. वो भारत के टॉप 10 अमीरों में भी छठे स्थान पर कायम हैं. अगर दोनों भाईयों की संपत्ति को मिला दी जाये तो दोनों की संपत्ति टॉप 10 अमीरों की संपत्ति की 40 फीसदी के बराबर हो जाएदी.
Also Read: Bank holidays 2022: अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, इसी महीने निपटा लें जरूरी काम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.