Gautam Adani: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी ग्रीन सौर ऊर्जा के क्षेत्र में रोज नये झंडे गाड़ रही है. हाल ही में, लंदन के विज्ञान संग्रहालय में ‘ऊर्जा क्रांति: अदाणी हरित ऊर्जा गलियारा’ के उद्घाटन समारोह में गौतम अदाणी ने कहा था कि उनके समूह की नवीकरणीय ऊर्जा शाखा, अदाणी ग्रीन एनर्जी एक ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व कर रही है. यह न केवल इस पीढ़ी और अगली पीढ़ी के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है. उन्होंने कार्यक्रम में कंपनी के माध्म से साल 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा तक पहुंचने के लक्ष्य को लेकर भी चर्चा की थी. अब बताया जा रहा है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात में 775 मेगावाट की सौर परियोजनाओं का परिचालन शुरू किया है. अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) ने गुजरात के खावडा में 775 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं का परिचालन शुरू कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें