अदाणी-अंबानी की दौलत
गौतम अदाणी की संपत्ति में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई. पिछले साल के मुकाबले 1 लाख करोड़ रुपये की उछाल के साथ उनकी कुल नेटवर्थ 8.4 लाख करोड़ रुपये हो गई. मुकेश अंबानी की संपत्ति में 13% की गिरावट आई. फिर भी, 8.6 लाख करोड़ रुपये के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.
देश में अरबपतियों की बाढ़
भारत में अरबपतियों की औसत संपत्ति 34,514 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि चीन में यह 29,027 करोड़ रुपये है. भारत ने इस मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया. 175 भारतीय अरबपतियों की संपत्ति बढ़ी, जबकि 109 की घट गई या स्थिर रही.
भारत की सबसे अमीर महिला कौन?
रोशनी नादर भारत की सबसे अमीर महिला और दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला बन गई हैं. इनकी कुल संपत्ति 3.5 लाख करोड़ रुपये है.
कौन हैं भारत के सबसे युवा अरबपति?
रेजरपे के शशांक कुमार और हर्षिल माथुर सबसे युवा भारतीय अरबपति बन गए हैं. इनकी कुल संपत्ति 8,643 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें: UNICEF YuWaah: महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाएगा यूनिसेफ युवाह, झारखंड-ओडिशा से पायलट पहल की शुरुआत
किसके पास कितना?
भारत में अरबपतियों की औसत उम्र 68 साल है, जो दुनिया के अरबपतियों की औसत उम्र (66 साल) से दो साल ज्यादा है. अमीर और अमीर हो रहे हैं और आम जनता महंगाई की मार झेल रही है.
इसे भी पढ़ें: ईद-सरहुल के दिन भी आप फाइल कर सकते हैं आईटीआर, 29-31 मार्च को खुले रहेंगे आयकर विभाग के ऑफिस
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.