Gautam Adani की कंपनियां लगातार तेजी से देश के बदले उर्जा जरूरतों और सरकार के द्वारा किये जा रहे सुधार कार्यों के अनुकूल निवेश की तैयारी कर रही है. अदाणी ग्रुप के द्वारा ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा के साथ लिक्विड नेचुरल गैस यानी एलएनजी को केंद्र में रखकर बिजनेस प्लान बनाये जा रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि प्रमुख शहरी गैस वितरक (CGD) कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड वृद्धि के लिए तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) पर बड़ा दांव लगा रही है. सरकार की गैस नीति में एलएनजी को तेजी से बढ़ावा देने और ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) के उत्सर्जन को नियंत्रित करने की पहल के बीच कंपनी ने यह रणनीति अपनाई है. इस खबर के बाद, आज टोटल गैस के शेयरों में तेजी देखे जाने की उम्मीद है. पिछले एक महीने में अदाणी टोटल गैस के स्टॉक ने निवेशकों को 1.60 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. हालांकि, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 0.11 प्रतिशत यानी 1.15 रुपये की तेजी के साथ 1,006.30 पर बंद हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें