ये क्या! गौतम अदाणी को मिलती है इतनी कम सैलरी

Gautam Adani Net Worth : गौतम अदाणी को 2024-25 में 10.41 करोड़ रुपये का वेतन मिला है. कंपीटीटर के मुकाबले यह काफी कम है. अदाणी का वेतन उनके ग्रुप की कंपनियों के कम से कम एक-दो मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी कम है.

By Amitabh Kumar | June 8, 2025 12:39 PM
an image

Gautam Adani Net Worth : भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी को 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में कुल 10.41 करोड़ रुपये वेतन मिला. यह राशि उद्योग के उनके अधिकांश कंपीटीटर और उनके अपने प्रमुख अधिकारियों से कम है. ग्रुप की सूचीबद्ध संस्थाओं की ताजा वार्षिक रिपोर्ट से पता चला कि 62 साल के अदाणी ने बंदरगाहों से लेकर एनर्जी तक फैले अपने कारोबारी समूह की नौ सूचीबद्ध कंपनियों में सिर्फ दो से वेतन लिया. उनका कुल पारिश्रमिक 2023-24 में अर्जित 9.26 करोड़ रुपये के मुकाबले 2024-25 में 12 प्रतिशत अधिक था.

किस ग्रुप से कितने पैसे लिए अदाणी ने

ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) से 2024-25 के लिए उनके पारिश्रमिक में 2.26 करोड़ रुपये का वेतन और 28 लाख रुपये के भत्ते, सुविधाएं और अन्य लाभ शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) से 7.87 करोड़ रुपये लिये. इसमें 1.8 करोड़ रुपये वेतन और 6.07 करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर मिले.

मुकेश अंबानी नहीं लेते वेतन

अदाणी का वेतन भारत में लगभग सभी बड़े परिवार के स्वामित्व वाले समूहों के प्रमुखों से कम है. हालांकि सबसे धनी भारतीय मुकेश अंबानी कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से वेतन नहीं ले रहे हैं. अदाणी का पारिश्रमिक दूरसंचार कारोबारी सुनील भारती मित्तल (2023-24 में 32.27 करोड़ रुपये), राजीव बजाज (2023-24 में 53.75 करोड़ रुपये), पवन मुंजाल (2023-24 में 109 करोड़ रुपये), एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन (2024-25 में 76.25 करोड़ रुपये) और इंफोसिस के सीईओ सलिल एस पारेख (2024-25 में 80.62 करोड़ रुपये) से काफी कम है.

इनसे भी कम है अदाणी का वेतन

अदाणी का वेतन उनके ग्रुप की कंपनियों के कम से कम एक-दो मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से कम है. एईएल के सीईओ विनय प्रकाश को 69.34 करोड़ रुपये मिले. प्रकाश के पारिश्रमिक में चार करोड़ रुपये का वेतन और 65.34 करोड़ रुपये के भत्ते तथा अन्य प्रोत्साहन शामिल हैं. इसी तरह अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के प्रबंध निदेशक विनीत एस जैन को 11.23 करोड़ रुपये मिले, जबकि समूह सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने वित्त वर्ष 2024-25 में 10.4 करोड़ रुपये कमाए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version