Gautam Adani New Deal: गौतम अदाणी का मास्टर स्ट्रोक, इस सिमेंट कंपनी में खरीद ली 100% हिस्सेदारी

Gautam Adani New Deal: अदाणी समूह की कंपनी एसीसी ने एशिया कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स (Asian Concretes and Cements) में शेष 55 प्रतिशत हिस्सेदारी मौजूदा प्रवर्तकों से खरीद ली है. यह सौदा 775 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है.

By Madhuresh Narayan | January 9, 2024 8:07 AM
an image

Gautam Adani New Deal: गौतम अदाणी के लिए साल 2024 बेहद खास है. एक तरफ हिंडनबर्ग मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. वहीं, दूसरी तरफ अदाणी समूह की कंपनी एसीसी ने एशिया कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स (Asian Concretes and Cements) में शेष 55 प्रतिशत हिस्सेदारी मौजूदा प्रवर्तकों से खरीद ली है. यह सौदा 775 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है. इसके साथ यह अब उसकी पूर्ण अनुषंगी इकाई बन गयी है. अम्बुजा सीमेंट्स की अनुषंगी एसीसी लि. अदाणी सीमेंट की इकाई है. अबतक, एसीसी के पास एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लि. (ACCPL) में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. एसीसी ने बयान में कहा कि कंपनी ने एसीसीपीएल में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का सफलतापूर्वक अधिग्रहण कर लिया है. यह अधिग्रहण प्रवर्तकों से 775 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है. इसके साथ एसीसीपीएल में पूरी हिस्सेदारी कंपनी के पास आ गयी है. उद्यम मूल्य में नकद और नकद समतुल्य 35 करोड़ रुपये शामिल है.

Also Read: Gautam Adani Networth: गौतम अदाणी फिर बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा,इतना हुआ नेटवर्थ

एसीसीपीएल की हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में 13 लाख सालाना क्षमता की इकाई है. वहीं इसकी अनुषंगी एशियन फाइन सीमेंट्स प्राइवेट लि. की पंजाब के राजपुरा में 15 लाख टन सालाना क्षमता की इकाई है. एसीसी ने कहा कि अधिग्रहण का वित्तपोषण आंतरिक संसाधन से किया गया है. इससे एसीसी तथा उसकी मूल कंपनी अम्बुजा को बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी. इस अधिग्रहण के साथ एसीसी की सीमेंट बनाने की क्षमता बढ़कर 3.85 करोड़ टन हो गयी है. वहीं मूल कंपनी अम्बुजा सीमेंट के साथ अदाणी सीमेंट की क्षमता 7.61 करोड़ टन पहुंच गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version