Gautam Adani New Deal: गौतम अदाणी के लिए साल 2024 बेहद खास है. एक तरफ हिंडनबर्ग मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. वहीं, दूसरी तरफ अदाणी समूह की कंपनी एसीसी ने एशिया कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स (Asian Concretes and Cements) में शेष 55 प्रतिशत हिस्सेदारी मौजूदा प्रवर्तकों से खरीद ली है. यह सौदा 775 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है. इसके साथ यह अब उसकी पूर्ण अनुषंगी इकाई बन गयी है. अम्बुजा सीमेंट्स की अनुषंगी एसीसी लि. अदाणी सीमेंट की इकाई है. अबतक, एसीसी के पास एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लि. (ACCPL) में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. एसीसी ने बयान में कहा कि कंपनी ने एसीसीपीएल में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का सफलतापूर्वक अधिग्रहण कर लिया है. यह अधिग्रहण प्रवर्तकों से 775 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है. इसके साथ एसीसीपीएल में पूरी हिस्सेदारी कंपनी के पास आ गयी है. उद्यम मूल्य में नकद और नकद समतुल्य 35 करोड़ रुपये शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें