पुराने मेल को करे दे डिलीटः अगर आपके जीमेल की मेमोरी फुल हो गई है तो और उसमें नये मेल नहीं आ रहे हैं तो सबसे पहले आप पुराने मेल को डिलिट कर दीजिए. पुराने मेल की संख्या जब बहुत बढ़ जाती है तो वे अच्छा खासा स्पेस घेर लेते हैं. ऐसे में सबसे पहले आप पुराने औऱ जंग मेल को डिलिट कर दीजिए. इससे बहुत सा स्पेस खाली हो जाएगा.
पुरानी और गैर जरूरी फोटो और वीडियो को हटा देः कई बार लोग अपना मेमोरी को सेव करने के लिए जीमेल में तस्वीरे और वीडियों सेव कर देते हैं. जो कि अच्छा खासा स्पेस घेर लेते हैं. ऐसे में जो काम का फुटेज नहीं है उसे डिलिट कर दें, इससे भी आपका स्पेस बढ़ जाएगा.
गूगल वन की क्लाउड सर्विस का इस्तेमालः गूगल की क्लाउड वन स्टोरेज (Google One Cloud Storage Service) में आप मेमरी के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है. लेकिन अगर आप गूगल वन क्लाउड स्टोरेज का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो उसमें फोटो वीडियो, मैसेज समेत कई और चीजों को स्टोर कर सकते हैं.
विज्ञापनों को अनसब्सक्राइब कर देः जीमेल (Gmail) में स्पेस बढ़ाने के लिए फालतू के ईमेल खास कर जो विज्ञापन से संबंधित होते हैं उन्हें अनसब्सक्राइब कर दें. कई बार आप देखे कई कंपनियों की फालतू एड्स आपके मेल पर आते हैं. ये बेकार के अड्स सिर्फ जीमेल पर आपके स्पेस को घेरते हैं. इन ऐड को अनसब्सक्राइब कर दें, और इनके फालतू मेल को डिलीट कर दें.
फालतू के अटैचमेंट्स को करें डिलीटः कई बार मेल के साथ अटेचमेंच भी आते है, जो आपके जीमेल में अच्छा खासा स्पेस घेर लेते हैं. इनमें से जो बेकार के एड वाले होते उन्हें डिलिट कर दें. इससे बहुत सा स्पेस खाली हो जाएगा. जाहिर है इन प्रक्रियाओं के बाद आपका जीमेल फिर से पहले की तरह खाली हो जाएगा. और जंग फाइल और फोल्डल भी डिलिट हो जाएंगे.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.