Gold Rate: ट्रंप के टैरिफ वॉर का सोने और चांदी पर तगड़ा असर, यहां कीमत में बड़ी गिरावट, देखें अपने शहर का ताजा रेट

Gold Rate: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर का असर सोने और चांदी की कीमत में देखने को मिल रहा है. गुरुवार को सोने और चांदी के रेट में बड़ी गिरावट देखी गई. हालांकि भारत में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने की कीमत में 300 रुपये से अधिक की कमी देखी गई, जबकि 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 4800 से अधिक की कमी देखी गई.

By ArbindKumar Mishra | April 3, 2025 9:25 PM
an image

Gold Rate: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोने में 300 रुपये से अधिक की कमी देखी गई है. जबकि चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 4800 से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि भारत में सोने और चांदी की कीमत में कोई कमी नहीं आई है. बल्कि तेजी दर्ज की गई है. भारत में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 9338 रुपये रहा. जबकि 22 कैरेट का रेट 8560 और 18 कैरेट का भाव 7004 रुपये रहा. जबकि चांदी के भाव में 2000 रुपये की कमी दर्ज की गई है. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत गुरुवार को 103000 रुपये रहा.

दिल्ली में सोना और चांदी की क्या है ताजा कीमत

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये बढ़कर 93,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. हालांकि, चांदी की कीमत बुधवार के बंद स्तर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपये टूटकर 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

देश के अलग-अलग शहरों में कैसा रहा सोने का भाव 22 कैरेट, प्रति ग्राम

चेन्नई – 8560 रुपये
मुंबई – 8560 रुपये
दिल्ली – 8575 रुपये
कोलकाता – 8560 रुपये
बैंगलोर – 8560 रुपये
हैदराबाद – 8560 रुपये
पुणे – 8560 रुपये
पटना – 8565 रुपये
रांची – 8700 रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version