Gold Price Crash: सोना 500 रुपये टूटा, चांदी 2,100 रुपये गिरी! अभी चेक करें नए दाम
Gold Price Crash: सर्राफा बाजार में सोना 500 रुपये गिरकर 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया और चांदी 2,100 सस्ती हुई. डॉलर की मजबूती और वैश्विक कारकों से सर्राफा बाजार दबाव में है. निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका है. संभावना है कि सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें और गिरेंगी.
By KumarVishwat Sen | February 28, 2025 8:50 PM
Gold Price Crash: अगर आप सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है. शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई. कमजोर निवेशकों की बिकवाली और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के चलते सोना 500 रुपये गिरकर 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 2,100 रुपये की भारी गिरावट के साथ 96,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
सोने-चांदी के दाम में गिरावट की बड़ी वजह
डॉलर इंडेक्स में तेजी: अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने और चांदी पर दबाव बढ़ा.
निवेशकों की बिकवाली: वैश्विक बाजार में कमजोर मांग के चलते निवेशकों ने सोने-चांदी की भारी बिकवाली की.
अमेरिकी नीतियों का असर: अमेरिका के नए टैरिफ प्लान और फेडरल रिजर्व की संभावित नीतियों से कीमतों में गिरावट आई.
और गिर सकते हैं सोना-चांदी के दाम
विशेषज्ञों का मानना है कि अभी सोने-चांदी के दाम और गिर सकते हैं, जिससे खरीदारों को सस्ते दाम पर निवेश करने का मौका मिल सकता है. हालांकि, लम्बे समय में सोना-चांदी की कीमतें फिर से बढ़ने की संभावना है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
कॉमेक्स (COMEX) पर सोना 21.20 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,874.70 डॉलर प्रति औंस हो गया.
चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई. 1.21% घटकर 31.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.
अगर डॉलर मजबूत बना रहा और ग्लोबल मार्केट में कमजोरी बनी रही, तो आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दाम और गिर सकते हैं. लेकिन, शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए मार्च-अप्रैल में कीमतों में फिर उछाल आ सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.