डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की जंग में सोने की हो रही चांदी, फिर क्रॉस करेगा 1 लाख

Gold Price: डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच तनातनी, डॉलर की गिरावट और फेड पॉलिसी के चलते गोल्ड तेजी से निवेशकों का पसंदीदा विकल्प बनता जा रहा है. अगर मौजूदा ट्रेंड जारी रहा, तो जल्द ही सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर सकती है.

By KumarVishwat Sen | April 13, 2025 6:09 AM
an image

Gold Price: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग की जंग में बहुमूल्य पीली धातु सोना चांदी काट रहा है. पिछले कुछ दिनों में सोने के दामों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती व्यापारिक जंग और डॉलर की कमजोरी के चलते निवेशकों का भरोसा अब फिर से गोल्ड पर बढ़ गया है. अगर यह स्थिति रही, तो सोना एक बार फिर 1 लाख के मनोवैज्ञानिक लेवल को क्रॉस कर सकता है. एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि अब सोने का रुख 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम की ओर है.

MCX पर सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड

ट्रेड वॉर की वजह से शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 6,250 रुपये उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. घरेलू वायदा बाजार MCX (Multi Commodity Exchange) पर शुक्रवार को सोना 93,940 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया और कारोबार के अंत में 93,887 रुपये पर बंद हुआ. यह एक हफ्ते में लगभग 6.53% यानी 5,757 रुपये की छलांग है. पिछले हफ्ते गोल्ड का रेट 88,130 रुपये था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना मजबूत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 3,245 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुका है. इसका साप्ताहिक बंद भाव 3,236.21 डॉलर रहा, जो करीब 6.41% की साप्ताहिक बढ़त है. साथ ही, डॉलर इंडेक्स दो साल में पहली बार 100 के नीचे गिरकर 99.89 पर आ गया है.

क्यों बढ़ रही है गोल्ड की कीमत?

  • अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का असर: अमेरिका ने चीन पर भारी टैक्स लगाए हैं. कुछ उत्पादों पर 145% तक, जबकि चीन ने भी जवाबी कार्रवाई में 84% से 125% तक के टैक्स लगाए हैं. इस तनाव का सीधा असर ग्लोबल मार्केट और निवेशकों के मूड पर पड़ा है.
  • डॉलर की कमजोरी: डॉलर इंडेक्स जब कमजोर होता है, तब निवेशक आमतौर पर सोने की तरफ शिफ्ट होते हैं. अभी डॉलर 99 के नीचे गिर गया है, जिससे गोल्ड को मजबूती मिल रही है.
  • फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद: अमेरिका में महंगाई दर कमजोर आई है, जिससे फेडरल रिजर्व की ओर से इस साल इंटरस्ट रेट में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं. यह गोल्ड के लिए पॉजिटिव सिग्नल है.

इसे भी पढ़ें: सोना हुआ महंगा तो बदल गया ट्रेंड, शादी के लिए इस तरीके से नए गहने खरीद रहे लोग

क्या 1 लाख का आंकड़ा होगा पार?

अंग्रेजी की वेबसाइट द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञ मानते हैं कि सोना जल्द ही 95,000 से 95,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेंज को पार कर सकता है. वहीं, लंबी अवधि में यह 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 3,280 डॉलर से 3,320 डॉलर प्रति औंस के बीच पहुंचने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के एक मैच की कितनी फीस लेते हैं श्रेयस अय्यर, बॉलीवुड के सुपर स्टार को टक्कर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version