हरतालिका तीज पर पत्नी को करें गोल्ड ज्वैलरी गिफ्ट, सोना हो गया है सस्ता

Gold Price: डॉलर की कमजोरी और पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के कारण सोने की कीमतें 2,564 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं. इसके अलावा, मजबूत उपभोक्ता खर्च, मुद्रास्फीति में कमी और अमेरिका में बेहतर जीडीपी वृद्धि ने फेडरल रिजर्व की ओर से अधिक ढील की उम्मीदों को कम कर दिया है.

By KumarVishwat Sen | September 3, 2024 12:48 PM
an image

Gold Price: हरतालिका तीज से पहले देश के सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हो गया. इसके साथ ही, चांदी के भाव में भी जोरदार गिरावट आई है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में कमी आने की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार 2 सितंबर 2024 को सोने का भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पहले शुक्रवार 30 अगस्त 2024 को 99.9% शुद्धता वाला सोना 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

डॉलर की कमजोरी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सस्ता

कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी शोध के उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला ने कहा कि डॉलर की कमजोरी और पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के कारण सोने की कीमतें 2,564 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं. इसके अलावा, मजबूत उपभोक्ता खर्च, मुद्रास्फीति में कमी और अमेरिका में बेहतर जीडीपी वृद्धि ने फेडरल रिजर्व की ओर से अधिक ढील की उम्मीदों को कम कर दिया है. एशियाई बाजारों में चांदी की कीमतें 0.52% गिरकर 28.99 डॉलर प्रति औंस रह गईं.

वायदा कारोबार में नहीं बदला सोने का भाव

वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 11 रुपये यानी 0.02% की गिरावट के साथ 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग अपरिवर्तित रही. इसमें 15,959 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.16% की गिरावट के साथ 2,531.60 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसे भी पढ़ें: फ्री आधार अपडेट कराने का सुनहरा मौका, UIDAI की ये है आखिरी तारीख

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 934 रुपये की गिरावट के साथ 84,276 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 934 रुपये या 1.1% की गिरावट के साथ 84,276 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 29,062 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.14 प्रतिशत की हानि के साथ 28.81 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: लाखों सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म! इस डेट को DA का ऐलान कर सकती है सरकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version