खरमास खत्म होते ही सोना हो गया सस्ता, चांदी के भाव में आई 1,300 रुपये की बड़ी गिरावट

Gold Price: मकर संक्रांति के साथ ही खरमास खत्म हो गया और शादी का लग्न शुरू होने वाला है. खरमास खत्म होते ही दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हो गया. खास बात यह है कि चांदी के भाव सबसे बड़ी गिरावट आई है.

By KumarVishwat Sen | January 15, 2025 10:04 AM
an image

Gold Price: खरमास समाप्त होते ही दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हो गया. चांदी की कीमत में 1300 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कमजोर वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 80 रुपये टूटकर 80,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके साथ सोने में 5 दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. सोमवार को सोने की कीमत 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. सर्राफा बाजार में 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 80 रुपये गिरकर 80,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जो पहले 80,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी के भाव में भारी गिरावट

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण मंगलवार को चांदी भी 1,300 रुपये की भारी गिरावट के साथ 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. सोमवार को चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

एमसीएक्स में सीमित दायरे में रहा सोना

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के शोध विश्लेषक उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘एमसीएक्स सोने में 78,150-78,400 रुपये के बीच उतार-चढ़ाव के कारण सोना सीमित दायरे में रहा. इसके विपरीत, कॉमेक्स सोने में मामूली कमजोरी दिखी और यह 2,665 डॉलर के आसपास रहा.’’

इसे भी पढ़ें: काम के घंटों से ज्यादा जरूरी कर्मचारियों का सशक्तिकरण, 90 घंटे काम पर आईटीसी के चेयरमैन ने कही ये बात

एशियार के बाजारों में चांदी स्थिर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई, जो अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और अमेरिकी डॉलर में वृद्धि के कारण कम हुई.’’ फेडरल रिजर्व (फेड) इस साल ब्याज दरों में कम कटौती कर सकता है. इसका कारण रोजगार के मजबूत आंकड़े हैं. इससे अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और अमेरिकी डॉलर में तेजी की संभावना है. 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड पर प्रतिफल सोमवार को 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, एशियाई बाजार में चांदी 30.32 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.

इसे भी पढ़ें: पीएम किसान का आया मैसेज तो हो जाएं सावधान, वर्ना खाली हो जाएगा खाता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version