चांदी में 3,000 रुपये की बड़ी गिरावट
चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को रिकॉर्ड 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने के बाद मंगलवार को चांदी 3,000 रुपये टूटकर 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. यह गिरावट ऐसे समय पर आई है, जब एक दिन पहले ही इसमें 5,000 रुपये की तेजी देखी गई थी.
अमेरिकी डॉलर सूचकांक में उछाल से गिरावट
मेहता इक्विटीज के उपाध्यक्ष (जिंस) राहुल कलंत्री ने बताया कि मंगलवार को सोने और चांदी में दिनभर उतार-चढ़ाव रहा. दिन की शुरुआत में कीमतों में तेजी आई, लेकिन बाद में अमेरिकी डॉलर सूचकांक में तेजी आने से सोना-चांदी अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ गए. कलंत्री के मुताबिक, निवेशकों ने अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले मुनाफावसूली को प्राथमिकता दी, जिससे बाजार में कमजोरी देखने को मिली.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रहा हल्की तेजी में
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हालांकि हाजिर सोने की कीमत 20.62 डॉलर (0.62%) बढ़कर 3,364.14 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई. यह मामूली तेजी भू-राजनीतिक तनाव और व्यापारिक अनिश्चितता के चलते दर्ज की गई.
ट्रंप के टैरिफ का असर भी दिखा सीमित
अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको और यूरोपीय संघ से आयात पर 30% शुल्क लगाने की घोषणा से सोने में सुरक्षित निवेश की मांग थोड़ी बढ़ी है. हालांकि, व्यापारिक बातचीत की उम्मीदों ने कीमतों में बड़ी तेजी को रोक दिया.
इसे भी पढ़ें: एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में मार दी एंट्री, मुंबई में खोला पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’
सोना-चांदी में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव
भले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना स्थिर हो, लेकिन घरेलू बाजार में निवेशकों को तेज़ उतार-चढ़ाव और डॉलर सूचकांक जैसे बाहरी कारकों के चलते भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. विशेषज्ञों की राय है कि जब तक वैश्विक अनिश्चितता बनी रहेगी, सोना-चांदी में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: 50,000 से कम सैलरी वाले करते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, 93% लोग प्लास्टिक मनी पर निर्भर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.