सोने ने नए शिखर पर गाड़ दिया खूंटा, शादी के सीजन में मचा रहा धमाल

Gold Price: शादी के सीजन की शुरुआत के साथ ही सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. दिल्ली में सोना 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ऑल-टाइम हाई पर है, जबकि चांदी भी 2,500 रुपये उछलकर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी और डॉलर में कमजोरी की वजह से कीमतों में तेजी बनी हुई है.

By KumarVishwat Sen | April 16, 2025 6:10 AM
an image

Gold Price: शादी के सीजन शुरू होते ही बहुमूल्य पीली धातु सोना (Gold) एक बार फिर टाइट हो गया है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में वह नई ऊंचाई पर पहुंचकर धमाल मचा रहा है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (AIBA) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Price) 50 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई.

50 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला सोना

AIBA के अनुसार, सोमवार को 99.9% प्योर सोना (Pure Gold) 50 रुपये गिरकर 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगलवार को 99.5% प्योर सोना (Pure Gold) 50 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 95,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 13.67 डॉलर या 0.43% बढ़कर 3,224.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

चांदी की कीमत 2,500 रुपये उछली

वहीं, ताजा इंडस्ट्रियल डिमांड की वजह से चांदी की कीमत (Silver Price) 2,500 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. सोमवार को चांदी 500 रुपये की गिरावट के साथ 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एशियाई बाजार में हाजिर चांदी मामूली रूप से गिरकर 32.32 डॉलर प्रति औंस रह गई.

अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी का असर

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी को लेकर लगातार अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर के करीब स्थिर बनी हुई हैं.’’

निवेशकों को फेडरल चीफ के संकेत का इंतजार

उन्होंने कहा कि बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve Bank) के चीफ जेरोम पावेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निवेशकों का फोकस रहेगा. इसका कारण यह है कि निवेशक इस बात के संकेत चाहते हैं कि अगर ट्रेड वॉर (Trade War) बढ़ता है या आर्थिक स्थिति कमजोर होती है, तो केंद्रीय बैंक क्या रिस्पॉन्स दे सकता है.

इसे भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल पर टैरिफ लगाएगा अमेरिका, रास्ता तलाश रहा ट्रंप प्रशासन

कारोबारियों का टैरिफ पर मेन फोकस

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, कारोबारी अब मंगलवार को जारी होने वाले एनवाई एम्पायर स्टेट मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स सहित अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़ों (Macro Economic Data) का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा, बाजार सहभागियों को अधिक जानकारी के लिए फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) के सदस्य थॉमस बार्किन और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड के संबोधन का भी इंतजार रहेगा. उन्होंने कहा कि मेन फोकस टैरिफ (Tariff) से संबंधित घटनाक्रमों पर बना हुआ है, जो सर्राफा की कीमतों को प्रभावित कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: आपके पास सिर्फ 10 मिनट में Airtel सिम पहुंचाएगा Blinkit, बस देना होगा इतना पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version