Gold Price: सोने की कीमत में 235 रुपये की बढ़त, चांदी 1,500 रुपये उछली

Gold Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की चार दिन से जारी गिरावट थम गई. इसकी कीमत 235 रुपये बढ़कर 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 1,500 रुपये चढ़कर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वैश्विक बाजार में भी सोना मजबूत हुआ. ताजा निवेश और सुरक्षित पनाहगाह मांग के कारण कीमतों में यह तेजी देखी गई.

By KumarVishwat Sen | March 26, 2025 9:54 PM
an image

Gold Price: चार दिनों की लगातार गिरावट के बाद बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण सोना 235 रुपये चढ़कर 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले सत्र में 90,000 रुपये था.

चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल

चांदी की कीमत में भी बड़ा उछाल देखने को मिला. बुधवार को 1,500 रुपये की बढ़त के साथ चांदी 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि मंगलवार को इसका दाम 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम था.

सोने-चांदी में तेजी के कारण

विश्लेषकों के अनुसार, हाल के नुकसान के बाद खुदरा विक्रेताओं की ताजा लिवाली और मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतों में सुधार हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “सुरक्षित निवेश की मांग और सोने-समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में मजबूत प्रवाह के चलते सोने में तेजी देखी गई.” इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2 अप्रैल को संभावित जवाबी शुल्क फैसले को लेकर अनिश्चितता भी सोने की कीमतों को समर्थन दे रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी

  • वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमत में तेजी देखी गई.
  • हाजिर सोना 0.16% चढ़कर 3,024.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
  • कॉमेक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना वायदा 3,059.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

क्या करें निवेशक?

  • सोने में हालिया गिरावट के बाद मजबूती आई है. इसलिए लंबी अवधि के निवेशक इस मौके को देख सकते हैं.
  • चांदी में अचानक आई तेजी दर्शाती है कि औद्योगिक मांग बढ़ रही है, जो इसके भविष्य के रुझान को मजबूती दे सकती है.

इसे भी पढ़ें: मुगलकाल में ‘जजिया’ के अलावा देने पड़ते थे और भी कई प्रकार के टैक्स, क्या जानते हैं आप?

निवेशकों को मिली राहत

सोने और चांदी की कीमतों में इस तेजी से निवेशकों को राहत मिली है. अगर वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख जारी रहता है, तो आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतें और ऊपर जा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: 1 अप्रैल 2025 से बदलेंगे बैंकिंग और टैक्स नियम, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version