Gold Price Today: सोना लगातार महंगा होता जा रहा है. ऐसे में यदि आप अभी भी सोच ही रहे हैं कि सोना खरीदना है तो सोचिए मत, आज ही बाजार जाएं और पीली धातु को खरीदें. दरअसल, शुक्रवार की सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत में तेजी आई है, सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से निवेशकों ने अपना ध्यान अमेरिकी कोर व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मूल्य सूचकांक के आंकड़ों पर फोकस कर दिया, जो आज जारी होने वाले हैं. एमसीएक्स गोल्ड सुबह 9:30 बजे 0.05 प्रतिशत बढ़कर 76290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
इससे पहले वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख तथा आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को क्रॉस कर गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोने में लगातार दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तेजी रही. सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को कीमती धातु 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
मजबूत विदेशी रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मजबूत मांग के कारण चांदी भी 1,000 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई लेवल पर पहुंच गया. पिछले सत्र में सोना 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Read Also : Gold Price Today: 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है सोना, जानें आज की कीमत
संबंधित खबर
और खबरें