सोना गिरा, चांदी में उछाल! जानिए ताजा सर्राफा बाजार का हाल

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 200 रुपये सस्ता होकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 200 रुपये बढ़कर 92,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंची. कमजोर मांग और वैश्विक संकेतों के चलते सोने में गिरावट देखी गई, जबकि चांदी ने तेजी दिखाई.

By KumarVishwat Sen | April 8, 2025 7:48 PM
an image

Gold Price Today: बहुमूल्य पीली धातु सोना में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. वह यह है कि मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जबकि चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. स्थानीय बाजार में कमजोर मांग के चलते 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 200 रुपये टूटकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, सोमवार को यह 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

99.5% शुद्धता वाला सोना भी हुआ सस्ता

99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि पिछला बंद भाव 91,000 रुपये था. इससे साफ है कि घरेलू बाजार में मांग फिलहाल कमजोर है, जिसकी वजह से कीमतों पर दबाव बना हुआ है.

चांदी में तेजी का रुख

पिछले पांच कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद चांदी की कीमत में मंगलवार को तेजी देखने को मिली. यह 200 रुपये चढ़कर 92,700 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई. इससे पहले सोमवार को चांदी का दाम 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार का प्रभाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.82% बढ़कर 3,007.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसके साथ ही हाजिर चांदी भी 0.69% की बढ़त के साथ 30.29 डॉलर प्रति औंस पर रही. डॉलर इंडेक्स के 102 अंक के पास रहने से वैश्विक धारणा में सतर्कता बनी हुई है.

क्या कहते हैं बाजार विश्लेषक

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी के अनुसार, “रुपये की कमजोरी के कारण सोने में हल्की तेजी देखी गई. लेकिन, शुल्क तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के चलते सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग में बढ़ोतरी हो रही है.”

इसे भी पढ़ें: पुराने सिक्के बेचकर कर सकते हैं मोटी कमाई? भरोसेमंद प्लेटफॉर्म जानकर करें सौदा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी का कहना है कि बाजार की नजर इस सप्ताह के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर है. बुधवार को फेडरल रिजर्व की बैठक और गुरुवार को अमेरिका का सीपीआई डेटा तथा शुक्रवार को पीपीआई रिपोर्ट सोने और चांदी की दिशा तय करेंगे.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version