Gold Rate Fall : सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, जल्दी बनाएं खरीदने का प्लान

Gold Rate Fall : सोने की कीमतों में बीते सप्ताह बड़ी गिरावट देखने को मिली. एमसीएक्स से लेकर घरेलू मार्केट तक में पीली धातु सस्ती हो चुकी है. 24 कैरेट सोने का दाम MCX पर 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा कम हो चुका है. जानें आज आपको कितने में मिलेगा सोना?

By Amitabh Kumar | July 27, 2025 1:53 PM
an image

Gold Rate Fall : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. दरअसल, पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर घरेलू बाजार तक 24 कैरेट गोल्ड सस्ता हो गया है. सोमवार से शुक्रवार के बीच 10 ग्राम सोना 1500 रुपये से ज्यादा गिर गया. घरेलू बाजार में भी 24 कैरेट समेत अन्य क्वालिटी के सोने के दाम में कमी आई है. निवेशकों के लिए यह गिरावट खास मायने रखती है.

एमसीएक्स पर गोल्ड का रेट क्या चल रहा है?

पिछले सप्ताह एमसीएक्स पर सोने की कीमत में अच्छी गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 99,328 रुपये था, जो शुक्रवार तक गिरकर 97,806 रुपये रह गया. सिर्फ 25 जुलाई को ही सोना 920 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. पूरे सप्ताह में सोने की कीमत में कुल 1522 रुपये की गिरावट आई है, जिससे निवेशकों को हैरानी हुई.

घरेलू मार्केट में भी सस्ता हो गया सोना

घरेलू बाजार में भी पिछले हफ्ते सोने की कीमत में गिरावट देखी गई. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 21 जुलाई को 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 98,896 रुपये था, जो शुक्रवार तक घटकर 98,390 रुपये रह गया. इस तरह एक हफ्ते में सोना 506 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है.

यह भी पढ़ें : मालदीव में किस भाव बिकता है सोना, क्या है चांदी की कीमत?

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स की वेबसाइट पर दिखाया गया सोने का रेट पूरे देश में एक जैसा होता है. लेकिन जब आप किसी ज्वेलरी शॉप से सोने की ज्वेलरी खरीदते हैं, तो उसमें 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज जुड़ जाता है. मेकिंग चार्ज हर शहर में अलग-अलग हो सकता है, जिससे कीमत बढ़ जाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version