Gold Rate: नए साल पर गोल्ड खरीदने का बेहतरीन चांस, बुलियन मार्केट में घट गई कीमत

Gold Rate: एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी के अनुसार, क्रिसमस की छुट्टियों से पहले इस सप्ताह ट्रेड साइज काफी कम रहा था. उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर की गिरावट के बाद अमेरिकी डॉलर में सुधार कीमती मेटल्स के लिए एक प्रतिकूल स्थिति है.

By KumarVishwat Sen | December 26, 2024 9:14 AM
an image

हाईलाइट्स

Gold Rate: अगर आप नए साल पर किसी को गोल्ड-सिल्वर ज्वेलरी या गोल्ड गिफ्ट करना चाहते हैं या फिर बहन-बेटी की शादी के लिए खरीदना चाहते हैं, तो इस समय आपके पास बेहतरी चांस है. इसका कारण यह है कि दिल्ली के बुलियन मार्केट में गोल्ड प्राइस गिर गई है. हालांकि, सिल्वर प्राइस बढ़ गई है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) ने जानकारी दी है कि दिल्ली के बुलियन मार्केट में गोल्ड रेट 100 रुपये की गिरावट के साथ 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. यह रेट मंगलवार 24 दिसंबर 2024 की है.

गोल्ड प्राइस 100 रुपये घटी, सिल्वर 500 रुपये चढ़ी

एआईबीए ने जानकारी दी है कि क्रिसमस के मौके पर बुधवार 25 दिसंबर 2024 को बुलियन मार्केट बंद रहा था. हालांकि, सिल्वर 500 रुपये की तेजी के साथ 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. सोमवार को सिल्वर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. बुलियन मार्केट में 99.5% प्योरिटी वाला गोल्ड की रेट 100 रुपये घटकर 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. ग्लोबल लेवल पर कॉमेक्स गोल्ड का फ्यूचर ट्रेड 2,628.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा.

फॉरेन मार्केट में प्रेशर में रहा गोल्ड

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के ईबीजी कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, ”छुट्टियों की वजह से ट्रेड कम होने के चले गोल्ड प्राइस स्टेबल रही और पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद इसकी कीमतों में मजबूती देखी गई. हालांकि, फॉरेन मार्केट में डॉलर के मजबूत होने से गोल्ड की कीमतों पर प्रेशर बना रहा.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इन 6 सीटों पर जदयू की नजर, बिहार के लोगों को टिकट देगी पार्टी…

सिल्वर की फ्यूचर रेट में गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी के अनुसार, क्रिसमस की छुट्टियों से पहले इस सप्ताह ट्रेड साइज काफी कम रहा था. उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर की गिरावट के बाद अमेरिकी डॉलर में सुधार कीमती मेटल्स के लिए एक प्रतिकूल स्थिति है. हालांकि, फॉरेन मार्केट में कॉमेक्स सिल्वर की फ्यूचर रेट 0.13% गिरकर 30.15 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: 26 दिसंबर की सुबह जारी हो गईं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें अपने शहर का भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version