Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानें ताजा भाव

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले सोना 1,050 रुपये महंगा होकर 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, चांदी 3,500 रुपये उछलकर 1,02,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची. खरीदारी की बढ़ती मांग और त्योहार के कारण बाजार में तेज़ी बनी हुई है.

By KumarVishwat Sen | April 29, 2025 8:30 PM
an image

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से ठीक पहले देश के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,050 रुपये महंगा होकर 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, सोमवार को यह 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 1,100 रुपये चढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

सोने की कीमतों में अब तक 26% की बढ़त

2024 के अंत तक 99.9% शुद्धता वाला सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब तक 20,500 रुपये यानी 26% बढ़ चुका है. यह तेजी आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ओर से आई ताजा लिवाली और अक्षय तृतीया जैसे शुभ पर्व की वजह से आई है.

चांदी 3,500 रुपये चढ़कर नई ऊंचाई पर

  • चांदी की कीमत में मंगलवार को 3,500 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल दर्ज की गई.
  • चांदी का भाव 98,500 रुपये से बढ़कर 1,02,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया.
  • यह पिछले तीन हफ्तों में सबसे बड़ी तेजी मानी जा रही है.
  • 19 मार्च को चांदी 1,000 रुपये महंगी होकर अब तक के उच्चतम स्तर 1,03,500 रुपये प्रति किलो तक पहुंची थी.

अक्षय तृतीया पर खरीदारी को लेकर उत्साह

विशेषज्ञों के अनुसार, अक्षय तृतीया का पारंपरिक महत्व और सोने को शुभ प्रतीक मानने की परंपरा के चलते इस दौरान खरीदारी में बढ़त देखी जाती है.

  • उपभोक्ता अब भी हल्के आभूषणों में रुचि दिखा रहे हैं.
  • उद्योग जगत विभिन्न रेंज और डिजाइनों के उत्पाद पेश कर रहा है.
  • ऊंची कीमतें कुछ उपभोक्ताओं को सावधानी बरतने को प्रेरित कर रही हैं, लेकिन मांग में गिरावट के संकेत नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें: Tata Salt: 90% भारतीय नहीं जानते रतन टाटा के इस बिजनेस का राज, जानने पर करने लगेंगे वाह-वाह

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालात

विदेशी बाजारों में हाजिर सोना मंगलवार को 1% गिरकर 3,311 डॉलर प्रति औंस पर रहा. वहीं, एशियाई बाजार में चांदी 0.36% चढ़कर 33.28 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: भारत के एक्शन से थर्राया पाकिस्तान, 7 दिन में 70,000 करोड़ का झटका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version