लूट सको तो लूट लो! आज फिर सस्ता हो गया सोना

Gold Rate Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,050 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 90,200 रुपये पर आ गई है. कमजोर खुदरा मांग और वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के चलते निवेशक सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं. वहीं, चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

By KumarVishwat Sen | April 9, 2025 8:55 PM
an image

Gold Rate Today: बहुमूल्य पीली धातु सोना में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. आप यूं भी समझ सकते हैं कि लूट सको तो लूट लो, सर्राफा बाजार में आज सोना फिर सस्ता हो गया है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. स्टॉकिस्ट और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर उठान के चलते सोना 1,050 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 90,200 रुपये के स्तर पर आ गया है. इससे पहले मंगलवार को इसकी कीमत 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

सोना गिरा, चांदी चढ़ी

दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पहले 90,800 रुपये था. हालांकि, चांदी की आज के ताजा भाव (Silver Price Today) की बात करें, तो इसकी कीमत 500 बढ़कर 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में उछाल

विदेशी बाजार में हाजिर सोना 61.98 डॉलर यानी 2.08% बढ़कर 3,044.14 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. विश्लेषकों का मानना है कि ग्लोबल ट्रेड वार की आशंका से निवेशकों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है, जिससे सुरक्षित निवेश विकल्प जैसे सोने की मांग में तेजी आई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया, “वैश्विक मंदी की आशंकाओं ने सोने को 3,030 डॉलर के स्तर तक पहुंचा दिया.”

अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर बना मुख्य कारण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन पर 104% तक आयात शुल्क बढ़ाने और चीन की ओर से 84% तक जवाबी शुल्क लगाने के फैसलों ने वैश्विक बाजारों में तनाव बढ़ा दिया है. यह नया शुल्क 10 अप्रैल से प्रभाव में आएगा, जिससे पूर्ण व्यापार युद्ध की आशंका और भी बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में यात्री ने कर दिया गंदा काम, पीड़ित के साथ खड़ी है कंपनी

डॉलर पर दबाव और निवेशकों की रणनीति

अमेरिकी डॉलर में गिरावट का सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ा है. इसके साथ ही, निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (FOMC) की आगामी बैठक और मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी टिकी हुई है. अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता का कहना है कि बाजार अगले आर्थिक कदम को लेकर सतर्क हैं.

इसे भी पढ़ें: Vijay Mallya को ब्रिटेन में झटका, भारतीय बैंकों को दिवाला केस में बड़ी जीत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version