शादी के सीजन में फिर बमक गया सोना, कीमत 88 हजार के पार
Gold Rate: शादी के सीजन में सोने की मांग बढ़ने से कीमतों में तेजी बनी हुई है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था और वैश्विक कारक भी सोने की कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं. निवेशकों को बाजार की स्थिति का आकलन करके सुनियोजित निवेश निर्णय लेना चाहिए.
By KumarVishwat Sen | March 11, 2025 7:40 PM
Gold Rate: शादी के सीजन में बहुमूल्य पीली धातु सोना एक बार फिर बमक गया है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 88,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वैश्विक बाजारों में मजबूती और अमेरिकी आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सोने में यह तेजी देखने को मिली. दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना 40 रुपये बढ़कर 88,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 40 रुपये की तेजी के साथ 88,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, चांदी की कीमत में 350 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
वैश्विक बाजार में सोने की स्थिति
कॉमेक्स में सोना की वायदा कीमत: 2,918.70 डॉलर प्रति औंस (19.30 डॉलर की बढ़त)
हाजिर सोना: 2,912.43 डॉलर प्रति औंस (0.82% की तेजी)
कॉमेक्स में चांदी का कारोबार: 33 प्रति औंस (1.44% की बढ़त)
सोने की तेजी के पीछे कारण
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी के अनुसार, डॉलर में कमजोरी और अमेरिका में शुल्क को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि बाजार की नजर अमेरिका में नौकरी के अवसरों के आंकड़ों पर है, जिससे सोने की कीमतों में आगे और बदलाव आ सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.