Gold Rate Today: सोने की कीमतों में भारी उछाल, चांदी फिर पहुंची 1 लाख के पार

Gold Rate Today: गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 98,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 2,040 रुपये चढ़कर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वैश्विक तनाव, कमजोर डॉलर और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने कीमतों को बढ़ावा दिया. निवेशकों की रुचि अब सोने-चांदी की ओर बढ़ रही है, जिससे कीमतों में तेजी जारी है.

By KumarVishwat Sen | May 22, 2025 10:21 PM
an image

Gold Rate Today: सोने-चांदी की खरीद करने वाले लोगों को करारा झटका लगा है. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Sarafa Association) के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बढ़कर 98,200 रुये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि कुल कीमत 98,650 रुपये पर पहुंच गई. आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बढ़ती मांग ने घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को सहारा दिया है.

चांदी 2,040 रुपये महंगी

वहीं, चांदी की कीमतों में गुरुवार को जोरदार उछाल देखने को मिला. चांदी की दरें 2,040 रुपये बढ़कर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं, जिससे यह एक बार फिर 1 लाख रुपये के स्तर को पार कर गई. सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी में यह तेजी वैश्विक अस्थिरता और निवेशकों की मांग के कारण देखी जा रही है.

वैश्विक स्तर पर सोने में उतार-चढ़ाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई. हाजिर सोना 0.50% गिरकर 3,298.69 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसके बावजूद, कमजोर अमेरिकी डॉलर और वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों की रुचि सुरक्षित संपत्तियों की ओर बनी रही.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 32% लोग ही जॉब इंटरव्यू के लिए खुद को रखते हैं तैयार, बाकी पीटते रह जाते हैं ताली

विशेषज्ञों की राय

अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, “डॉलर पर दबाव और आर्थिक स्थिरता को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में मजबूती बनी हुई है.” एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख जतिन त्रिवेदी ने भी यही रुख अपनाते हुए बताया कि भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर की कमजोरी ने निवेशकों को सोना खरीदने के लिए प्रेरित किया है.

इसे भी पढ़ें: Anil Ambani के गोले से उड़ेगा पाकिस्तान, आसिम मुनीर और आतंकियों की छूटेगी हवा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के मुताबिक, अमेरिका-चीन के बीच तनाव और वैश्विक अस्थिरता ने सोने की मांग को और अधिक बढ़ावा दिया है. निवेशक अब जोखिमपूर्ण संपत्तियों की जगह सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version