वैश्विक संकेतों और अमेरिका की नीतियों ने दिया समर्थन
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ती रुचि ने सोने की कीमतों को सहारा दिया है. अमेरिका में राजकोषीय अस्थिरता और आर्थिक अनिश्चितता के चलते सोने में अप्रैल के मध्य के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई है. कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने बताया कि यह तेजी मुख्य रूप से अमेरिका की फिस्कल चिंताओं के कारण है.
चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट
दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. यह 2,000 रुपये लुढ़ककर 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि इससे पहले यह 1,01,200 रुपये पर बंद हुई थी. वैश्विक बाजार में भी चांदी की कीमत 0.46% बढ़कर 33.20 डॉलर प्रति औंस रही.
वायदा बाजार में सोना-चांदी दोनों में लौटी तेजी
मजबूत हाजिर मांग और सटोरियों द्वारा नए सौदों की लिवाली के चलते वायदा बाजार में सोने-चांदी दोनों की कीमतों में बढ़त देखी गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून डिलीवरी वाले सोने का अनुबंध 527 रुपये यानी 0.55% की तेजी के साथ 96,063 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 9,786 लॉट का कारोबार हुआ.
चांदी वायदा में भी उछाल
वहीं, चांदी वायदा बाजार में भी तेजी रही. जुलाई डिलीवरी वाला अनुबंध 318 रुपये यानी 0.45% चढ़कर 98,114 रुपये प्रति किलोग्राम रहा, जिसमें कुल 17,222 लॉट का कारोबार दर्ज किया गया. बाजार विश्लेषकों के अनुसार, यह तेजी कारोबारियों द्वारा सौदों का आकार बढ़ाने और मजबूत हाजिर मांग के कारण आई है.
इसे भी पढ़ें: कभी 20 हजार की नौकरी करती थी पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा, यूट्यूब से कमाई पर 4 बैंक खाते?
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी दिखा असर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शुक्रवार को हाजिर सोने की कीमत 1.07% बढ़कर 3,329.65 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है. वहीं चांदी भी 0.46% की तेजी के साथ 33.20 डॉलर प्रति औंस पर रही. कुल मिलाकर, वैश्विक आर्थिक हालात और अमेरिका में जारी अस्थिरता ने सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मजबूत किया है, जबकि चांदी की कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: World Bank से पाकिस्तान को मिलेगा 20 बिलियन डॉलर, भारत का पुरजोर विरोध
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.