Gold- Silver Price: सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज के ताजा रेट और गिरावट की वजह

Gold- Silver Price: आज 22 कैरेट सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम ₹1650 की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इसका रेट ₹88,950 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 100 ग्राम 22 कैरेट सोना आज ₹16,500 सस्ता होकर ₹8,89,500 पर पहुंच गया है. गौरतलब है कि शनिवार को यही दर ₹9,06,000 थी.

By Abhishek Pandey | May 12, 2025 11:37 AM
an image

Gold- Silver Price: सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बीते हफ्तों में जहां सोने का दाम ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया था, वहीं अब इसमें गिरावट ने खरीदारों के लिए राहत भरी खबर दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है, और यदि आप निवेश या गहनों की खरीदारी का सोच रहे हैं तो यह एक शानदार मौका हो सकता है.

22 कैरेट सोने की कीमत में भारी गिरावट

आज 22 कैरेट सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम ₹1650 की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इसका रेट ₹88,950 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 100 ग्राम 22 कैरेट सोना आज ₹16,500 सस्ता होकर ₹8,89,500 पर पहुंच गया है. गौरतलब है कि शनिवार को यही दर ₹9,06,000 थी.

18 कैरेट गोल्ड भी हुआ सस्ता

18 कैरेट सोना भी सस्ता हुआ है. आज 10 ग्राम 18 कैरेट सोना ₹1,350 सस्ता होकर ₹72,780 पर आ गया है. 100 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड का रेट ₹13,500 घटकर ₹7,27,800 पर आ गया है, जबकि 1 ग्राम सोने का भाव ₹135 गिरकर अब ₹7,278 पर है.

चांदी की कीमतों में भी नरमी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है.

  • 100 ग्राम चांदी का रेट आज ₹110 घटकर ₹9,790 पर आ गया है.
  • 1 किलोग्राम चांदी आज ₹1,100 की गिरावट के साथ ₹97,900 पर पहुंच गई है.
  • देशभर में 10 ग्राम चांदी का रेट ₹979 है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी के मुताबिक, सोने की कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता का सकारात्मक अंत है. इस बातचीत से वैश्विक निवेशकों के मन में अस्थिरता की भावना कम हुई है, जिससे सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मांग घट गई है.

Also Read: Yes Bank में जापानी निवेश की बड़ी डील: SMBC ने 20% हिस्सेदारी खरीदी, शेयरों में 8.7% की छलांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version