सावन आते ही सोना हुआ गजब का सस्ता, देखें आपके शहर में क्या चल रहा है भाव
Gold Silver Price: सावन आते ही सोना चांदी सस्ता हो गया है. इस सावन अगर आप सोना चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे है तो बता दें कि फिलहाल रेट कम हुआ है. आप अपने शहर के 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने का रेट पहले यहां चेक कर लें.
By Shailly Arya | July 17, 2025 8:33 AM
Gold Silver Price: सोना चांदी के दाम में अक्सर बदलाव देखने को मिलता है. आज 17 जुलाई 2025 को 24 कैरेट सोने के दाम 99,270 रुपये /10 ग्राम हो गए, जो 16 जुलाई 2025 को 99,760 रुपये /10 ग्राम थे. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 90,990 रुपये और 18 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 74,450 रुपये हो गई. आज चांदी की कीमतें 1,13,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.
पटना में सोना चांदी का रेट
पटना के ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम आज यानी गुरुवार (17 जुलाई) को 98800 रुपये से घटकर 98300 रूपये प्रति 10 ग्राम है. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 101,249 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 90,700 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 74,200 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
MP में सोना चांदी का रेट
एमपी की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोना कल बुधवार को 92,250 रुपये प्रति 10 की दर से बिक रहा था. आज 91,800 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा. 24 कैरेट सोना कल 16 जुलाई को 96,860 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से बिका, आज 96,390 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.