Gold-Silver Price: सोना 83,800 रुपये के नए शिखर पर, चांदी में भी जबरदस्त उछाल

Gold-Silver Price : अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपये बढ़कर 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 83,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

By Abhishek Pandey | January 31, 2025 8:58 AM
an image

Gold-Silver Price: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई. वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते सोना 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपये बढ़कर 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 83,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा, चांदी की कीमत में भी 1,150 रुपये की तेजी आई और यह 94,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का हाल

वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 23.65 डॉलर बढ़कर 2,817.15 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. वहीं, एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 2.06 प्रतिशत बढ़कर 32.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

अमेरिकी आर्थिक नीतियों से सोने को समर्थन

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आई है और सोने की कीमतों में मजबूती आई है. इसके अलावा, निवेशक अमेरिकी व्यापार शुल्क और संरक्षणवादी नीतियों के प्रभावों को लेकर चिंतित हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ रही है.

ब्याज दरों में स्थिरता का असर

बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 4.25-4.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा, जिससे निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतें अन्य जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों की तुलना में अधिक आकर्षक बनी हुई हैं.

Also Read : क्या फिर सस्ती होगी राजधानी की यात्रा? सीनियर सिटीजन को मिल सकती है राहत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version