Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में हलचल, जानिए ताजा दरें

Gold-Silver Price में हलचल जारी, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में सोने-चांदी के दाम स्थिर. 24 कैरेट सोना 86,660 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम.

By Abhishek Pandey | February 13, 2025 9:52 AM
an image

Gold-Silver Price: मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 86,660 रुपये प्रति 10 ग्राम मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 86,660 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है.वहीं, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत थोड़ी अधिक 86,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.

22 कैरेट सोने के दाम, दिल्ली में मामूली बढ़त

मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, दिल्ली में 22 कैरेट सोना 79,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.

चांदी के दाम स्थिर, चेन्नई में सबसे महंगी

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 99,400 रुपये दर्ज की गई. हालांकि, चेन्नई में यह दर सबसे अधिक 1,06,900 रुपये प्रति किलोग्राम रही.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की चाल

अमेरिका में सोने की कीमतों में गुरुवार को मामूली बढ़त देखी गई, क्योंकि निवेशकों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ योजनाओं और अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़ों पर थी. स्पॉट गोल्ड 0.1% की बढ़त के साथ 2,905.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. पिछले सत्र में अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) जारी होने के बाद इसमें 1% से अधिक की गिरावट आई थी. स्पॉट सिल्वर 0.1% बढ़कर 32.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि प्लैटिनम 992.32 डॉलर और पैलेडियम 975.48 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा.

Also Read : खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं, जनवरी में महंगाई दर 4.31% पर आई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version