सप्ताहभर में सोने-चांदी की कीमत पर नजर
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) की मानें तो, पिछले कारोबारी सप्ताह यानी 25-29 अप्रैल के बीच सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 25 अप्रैल 2022 की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 52077 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. यह 29 अप्रैल (शुक्रवार) को 52055 रुपये पर पहुंच गया. इस पूरे सप्ताह 24 कैरेट सोने की कीमत में मामूली 22 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई.
दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल
सप्ताह के अंतिम दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 605 रुपये की तेजी के साथ 51,627 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी भी 1,596 रुपये की तेजी के साथ 65,207 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 63,611 रुपये प्रति किलोग्राम था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोना 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
Also Read: Bank Holidays List : आज से 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! मई की छुट्टियों पर डाल लें एक नजर
वायदा बाजार में सोना 368 रुपये मजबूत
हाजिर मांग में तेजी के साथ सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में सोना सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को 368 रुपये मजबूत होकर 51,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना 368 रुपये यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर 51,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसमें 13,439 लॉट के लिये कारोबार हुआ. विश्लेषकों के अनुसार प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाये जाने से सोने के वायदा भाव में तेजी रही. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 1.07 प्रतिशत मजबूत होकर 1,911.60 रुपये प्रति औंस पर पहुंच गया.
भाषा इनपुट के साथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.