Gold-Silver Price: वेलेंटाइन डे के बाद चांदी के दाम ₹1 लाख के पार, सोना भी महंगा

Gold-Silver Price: 14 फरवरी के बाद चांदी की कीमतों में ₹2,350 की वृद्धि हुई, जिससे यह ₹1,00,600 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. यह तेजी एक ही दिन में दर्ज की गई.

By Abhishek Pandey | February 15, 2025 8:43 AM
an image

Gold-Silver Price: रवरी महीने के दौरान सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. चांदी और सोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, जिससे आम लोगों के बजट पर असर पड़ रहा है. वेलेंटाइन डे के बाद से दोनों धातुओं की कीमतें काफी तेजी से बढ़ी हैं.

चांदी में भारी उछाल

14 फरवरी के बाद चांदी की कीमतों में ₹2,350 की वृद्धि हुई, जिससे यह ₹1,00,600 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. यह तेजी एक ही दिन में दर्ज की गई.

सोने की कीमत में इजाफा

शादी के सीजन में खरीदारी करने वालों के लिए यह बुरी खबर है क्योंकि सोने के दाम भी बढ़ गए हैं. 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,006 प्रति ग्राम और 24 कैरेट की कीमत ₹8,732 प्रति ग्राम तक पहुंच गई है.

आज का सोना-चांदी भाव (15 फरवरी 2025)

  • 22 कैरेट सोना: ₹8,006 प्रति ग्राम
  • 24 कैरेट सोना: ₹8,732 प्रति ग्राम
  • चांदी: ₹100.60 प्रति ग्राम (₹1,00,600 प्रति किलोग्राम)

शहरों में सोने के दाम

  • नई दिल्ली: 22 कैरेट – ₹8,006, 24 कैरेट – ₹8,732 प्रति ग्राम
  • लखनऊ: 22 कैरेट – ₹8,006, 24 कैरेट – ₹8,732 प्रति ग्राम
  • पटना: 22 कैरेट – ₹7,996, 24 कैरेट – ₹8,722 प्रति ग्राम
  • मुंबई: 22 कैरेट – ₹7,991, 24 कैरेट – ₹8,717 प्रति ग्राम
  • कोलकाता: 22 कैरेट – ₹7,991, 24 कैरेट – ₹8,717 प्रति ग्राम

इस तेजी ने सोने-चांदी खरीदने वालों को मुश्किल में डाल दिया है. शादी के सीजन में खरीदारी की योजना बना रहे लोग अब बढ़ी हुई कीमतों से परेशान हैं.

Also Read: PM Kisan की 19वीं किस्त की तारीख कन्फर्म लेकिन असमंजस बरकरार, जानें क्यों?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version