Gold-Silver Price: 49 दिन में ₹9500 उछला सोना, चांदी भी चमकी, जानें साल के अंत तक कहां पहुंचेगी कीमत

Gold-Silver Price: सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन वैश्विक कारकों को देखते हुए इस साल सोने के 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है

By Abhishek Pandey | February 22, 2025 11:02 AM
an image

Gold-Silver Price: सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. बीते 49 दिनों में सोने की कीमत 76,544 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 86,020 रुपये तक पहुंच गई है. इस दौरान सोने के दाम में 9,506 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई. एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोना 86,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और इसमें साप्ताहिक रूप से 1.57% की वृद्धि हुई.

अमेरिकी चुनाव और वैश्विक घटनाओं का असर

सोने में पिछले साल भी अच्छी तेजी देखी गई थी, लेकिन इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की संभावित जीत और ट्रेड वॉर की आशंका के कारण सोने में भारी उछाल आया है. साथ ही, वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और जियो-पॉलिटिकल तनाव भी सोने के दामों को बढ़ावा दे रहे हैं.

सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव

शुक्रवार (21 फरवरी) को सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई.

  • इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने का दाम 428 रुपये गिरकर 86,092 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि एक दिन पहले यह 86,520 रुपये था.
  • बुधवार को सोने ने 86,733 रुपये का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ था.
  • चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई. यह 642 रुपये घटकर 97,147 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. 23 अक्टूबर 2024 को चांदी ने 99,151 रुपये प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड स्तर छुआ था.

प्रमुख शहरों में सोने के ताजा दाम (22 कैरेट और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम)

शहर22 कैरेट (₹/10 ग्राम)24 कैरेट (₹/10 ग्राम)
दिल्ली80,300 रुपये87,550 रुपये
मुंबई80,250 रुपये87,750 रुपये
कोलकाता80,250 रुपये87,550 रुपये
चेन्नई80,250 रुपये87,550 रुपये
भोपाल80,300 रुपये87,600 रुपये

क्या सोना 90,000 रुपये तक पहुंचेगा?

केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया का कहना है कि सोने में एक बड़ी रैली के बाद कुछ गिरावट आई थी, लेकिन अब इसमें फिर से मजबूती देखी जा रही है. अमेरिका और यूके में ब्याज दरों में कटौती तथा वैश्विक तनाव के चलते सोने की मांग बढ़ रही है. गोल्ड ईटीएफ में भी निवेश बढ़ रहा है, जिससे इसकी कीमतों को समर्थन मिल रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस साल सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.

सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

  • सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सोना खरीदें. हॉलमार्किंग से सोने की शुद्धता सुनिश्चित की जाती है. हर हॉलमार्क सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) अंकित होता है.
  • कीमत की जांच करें: सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत को विभिन्न स्रोतों (जैसे IBJA की वेबसाइट) से क्रॉस-चेक करें. 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत अलग-अलग होती है.
  • कैश पेमेंट से बचें, बिल जरूर लें: सोना खरीदते समय डिजिटल पेमेंट (UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड) का उपयोग करें और बिल लेना न भूलें. ऑनलाइन ऑर्डर करने पर पैकेजिंग को अच्छी तरह से जांच लें.

Also Read: मन्नत के रिनोवेशन से पहले शाहरुख ने लिए दो नए लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version