Gold Silver Price: सोना चांदी के दाम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है. इस आर्टिकल में हम आपको झारखंड से लेकर वाराणसी तक के रेट बता रहे है.
झारखंड में सोना चांदी की कीमत
रांची में आज 22 कैरेट सोना 93,800 रुपये और 24 कैरेट सोना 98,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी भी 1,20,000 रुपये प्रति किलो है.
बोकारो में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 94,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोने का भाव 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,08,000 रुपये प्रति किलो है.
जमशेदपुर में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 92,000 रुपये, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 100,440 रुपये और चांदी 1,07000 रुपये प्रति किलो है.
देवघर में 22 कैरेट सोने की कीमत 91,172 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोने 99,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 109,060 रुपये प्रति किलो है.
मध्य प्रदेश में सोना चांदी की कीमत
आज मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में 22 कैरेट सोना 1 ग्राम की कीमत 9,280 रुपए है, जबकि कल कीमत 9,385 रुपए थी. वहीं 22 कैरेट में 8 ग्राम सोने की कीमत 74,240 रुपए है, जबकि कल रेट 75,080 रुपए थे. 22 कैरेट सोने में 10 ग्राम की कीमत आज 92,800 रुपए है, जबकि कल कीमत 93,850 थी.
इसी तरह 24 कैरेट में 1 ग्राम की कीमत 9,744 रुपए हैं, कल 9,854 रुपए थे. 24 कैरेट में 8 ग्राम कीमत 77,952 रुपए हैं, कल यह 78,832 कीमत थी. वहीं 24 कैरेट में 10 ग्राम की कीमत 97,440 रुपए है, जबकि कल कीमत 98,540 रुपए थी.
आज चांदी की कीमत 120 रुपए प्रति 1 ग्राम है़. वहीं आज 1 किलो चांदी की कीमत 1,20,000 रुपए है, कल भी यही कीमत थी.
वाराणसी में सोना चांदी की कीमत
वाराणसी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1140 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई.
18 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 100520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, कल 17 जून को इसका भाव 101660 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1050 रुपये के कमी के बाद 92150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसके पहले भाव 93200 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी की कीमत 110000 रुपये प्रति किलो है.
जानिए अपने शहर के 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने का रेट
शहर | 24 कैरेट सोने का रेट | 22 कैरेट सोने का रेट | 18 कैरेट सोने का रेट |
दिल्ली में सोने का भाव | 1,00,510 रुपये | 92,140 रुपये | 75,390 रुपये |
मुंबई में सोने का भाव | 1,00,360 रुपये | 91,990 रुपये | 75,270 रुपये |
चेन्नई में सोने का भाव | 1,00,360 रुपये | 91,990 रुपये | 75,740 रुपये |
कोलकाता में सोने का भाव | 1,00,360 रुपये | 91,990 रुपये | 75,270 रुपये |
बेंगलुरु में सोने का भाव | 1,00,360 रुपये | 91,990 रुपये | 75,270 रुपये |
चंडीगढ़ में सोने का भाव | 1,00,510 रुपये | 92,140 रुपये | 75,390 रुपये |
अमरावती में सोने का भाव | 1,00,360 रुपये | 91,990 रुपये | 75,270 रुपये |
हैदराबाद में सोने का भाव | 1,00,360 रुपये | 91,990 रुपये | 75,270 रुपये |
अहमदाबाद में सोने का भाव | 1,00,410 रुपये | 92,040 रुपये | 75,310 रुपये |
Also Read: करोड़ों का कारोबार, लेकिन कोई संभालने वाला नहीं, जर्मनी के 42% बिजनेस घरानों की यही कहानी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड