Gold Prices Today: सोने की कीमत में आई गिरावट, जानें आज का ताजा भाव

Gold Prices Today: एमसीएक्स पर नजर डालें तो यहां पर 24 कैरेट सोने का भाव गुरुवार को गिर गया. पीली धातु की कीमत में 0.15 फीसदी की कमी नजर आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 11:28 AM
an image

Gold Prices Today : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…सोने और चांदी की कीमती में आज कमी आई है. एमसीएक्स पर नजर डालें तो यहां पर 24 कैरेट सोने का भाव गुरुवार को गिर गया. पीली धातु की कीमत में 0.15 फीसदी की कमी नजर आई है. इस गिरावट के बाद सोने की कीमत कम होकर 47,769 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ चुका है. वहीं चांदी की कीमत भी आज 0.44 फीसदी घटकर 62 हजार से नीचे पहुंच गई है. चांदी का भाव आज 61,563 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.

बुधवार को सोना 216 रुपये टूटा

इससे पहले बुधवार को बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार सोना 216 रुपये की हानि के साथ 47,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गई. इससे भी पहले मंगलवार की बात करें तो इस दिन सोना 47,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जबकि चांदी की कीमत भी 179 रुपये की गिरावट के साथ 61,348 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

सोना वायदा कीमत की बात

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 118 रुपये की गिरावट के साथ 47,924 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2022 महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 118 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,924 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 8,742 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

Also Read: New Rules from January 2022: कल के बाद बदल जायेंगे ये नियम, जान लें नहीं तो होगा नुकसान
क्‍यों आई सोने में गिरावट

सोने में आई गिरावट को लेकर बाजार के जानकारों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. बुधवार को वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,804 डॉलर प्रति औंस रह गई.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version