Gold Silver Rate Analysis: आज तो मार्केट बंद है, लेकिन इस पूरे हफ्ते में सोना चांदी के दाम कितना बढ़े और कितना घटे इस आर्टिकल में जानेगें
इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़तोरी देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले शनिवार यानी 28 जून को सोना 95,784 रुपए पर था, जो आज 5 जुलाई को 97,021 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसका मतलब इस पूरे हफ्ते में इसकी कीमत 1,237 रुपए बढ़ी है.
इसी तरह चांदी की बात करें तो ये भी पिछले शनिवार को 1,05,193 रुपए पर थी, जो अब 1,07,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. इस हफ्ते इसकी कीमत 2,387 रुपए तक बढ़ी है.
कब ऑल टाइम हाई था
इस साल 18 जून को चांदी ने ₹1,09,550 और सोने ने ₹99,454 का ऑल टाइम हाई बनाया था.
देश के बड़े शहरों में आज सोना चांदी का रेट
- दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,980 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,970 रुपए है.
- मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,830 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,600 रुपए है.
- कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,830 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,600 रुपए है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,830 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,600 रुपए है.
- भोपाल में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,880 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,650 रुपए है.
इस साल 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 76,162 रुपए से बढ़कर 97,021 रुपए पर पहुंच गया है यानी करीब 20,859 रुपए की बढ़ोतरी. जबकि चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 1,07,580 रुपए पर पहुंच गया है, करीब 21,563 रुपए की बढ़ोतरी. पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था.
क्यों इतना बढ़ा रेट
जियो पॉलिटिकल टेंशन, इजराइल और ईरान के बीच हुई जंग की वजह से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है और गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड