इस हफ्ते सोना चांदी के दाम कितना बढ़े या घटे, देखें आज क्या चल रहा है रेट

Gold Silver Rate: सोना चांदी के दाम में अक्सर बदलाव देखने को मिलता है. इस आर्टिकल में जानिए इस हफ्ते कितना रेट बढ़ा या घटा है, देखें पूरा एनालाइसिस.

By Shailly Arya | July 13, 2025 8:08 AM
an image

Gold Silver Rate: सावने आते ही सोना चांदी के दाम में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. हालांकि आज बाजार बंद है तो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा.

इस हफ्ते सोने-चांदी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 4 जुलाई को सोना 97,021 रुपए था, जो 11 जुलाई को 97,511 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसका मतलब इस हफ्ते इसकी कीमत 490 रुपए तक बढ़ी है.

कब ऑल टाइम हाई बनाया था

चांदी 4 जुलाई को 1,07,580 रुपए थी, जो 11 जुलाई को 1,10,290 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. इस हफ्ते इसकी कीमत लगभग 2,710 रुपए बढ़ी है. बता दें कि 11 जुलाई को चांदी ने ऑल टाइम हाई बनाया था. 18 जून को सोने ने ₹99,454 का ऑल टाइम हाई बनाया था.

इस साल सोना 20,000 रुपए से ज्यादा बढ़ गया है. 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 20,882 रुपए बढ़कर 97,046 रुपए पर पहुंच गया है. जबकि, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 21,917 रुपए बढ़कर 1,07,934 रुपए पर पहुंच गया है. पिछले साल की बात करें तो, 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था.

जानिए आपके शहर में सोना चांदी की कीमत

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,150 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,900 है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,000 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,750 है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,000 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,750 है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹99,000 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹90,750 है.

Also Read: पैसा पेड़ पर नहीं उगता, लेकिन SIP में खूब उगता है, समझिए कैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version