Good News, LPG Cylinder Booking, WhatsApp: रांची : रसोई गैस के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. एलपीजी सिलिंडर की होम डिलीवरी के लिए 1 नवंबर से जो ओटीपी अनिवार्य करने की योजना थी, उसे फिलहाल स्थिगत कर दी गयी है. अब लोगों को बिना ओटीपी के भी गैस सिलिंडर की होम डिलिवरी होगी.
घरेलू गैस सिलिंडर की चोरी रोकने के लिए गैस कंपनी की योजना 1 नवंबर से गैस डिलिवरी के समय ओटीपी अनिवार्य करने की थी. पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने इस व्यवस्था को फिलहाल स्थगित कर दिया है. वर्तमान में पुरानी व्यवस्था ही चालू रहेगी.
इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद अमीन ने कहा कि गैस सिलिंडर की डिलिवरी के समय वर्तमान व्यवस्था ही लागू रहेगी. ओटीपी को अभी अनिवार्य नहीं किया गया है. रांची में भी यह व्यवस्था रविवार (1 नवंबर, 2020) से शुरू होने वाली थी.
Also Read: Aadhaar Date of Birth Update: आधार कार्ड में गलत है जन्म तिथि, तो ऐसे करें सुधार
हालांकि, इंडेन के ग्राहकों को आज से ही नये नंबर से अपने सिलिंडर की बुकिंग करानी होगी. इंडेन गैस की बुकिंग का नया नंबर 7718955555 है. अब पुराना नंबर काम नहीं करेगा. आइवीआरएस (IVRS) या एसएमएस (SMS) के जरिये गैस बुकिंग की सुविधा होगी.
ग्राहकों को नये नंबर की जानकारी के लिए उनके निबंधित मोबाइल नंबर पर मैसेज पहले ही भेज दिया गया है. नयी व्यवस्था के तहत लोग ग्राहक व्हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिये भी गैस की बुकिंग कर सकेंगे. यह बेहद आसान है. कंपनी का व्हाट्सएप्प नंबर 7588888824 है.
Also Read: Indane Gas Booking Number: आपके पास नहीं है ये नंबर, तो घर नहीं पहुंचेगा LPG सिलिंडर
WhatsApp पर ऐसे करें सिलिंडर की बुकिंग
WhatsApp पर REFILL टाइप करें और फोन नंबर 7588888824 पर सेंड कर दें. हां, जिस फोन से आप मैसेज भेज रहे हैं, वह कंपनी में आपका रजिस्टर्ड नंबर होना चाहिए. तभी आप इस व्यवस्था के तहत सिलिंडर की बुकिंग करवा सकेंगे.
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड