Home Badi Khabar रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रही इंडियन रेलवे

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रही इंडियन रेलवे

0

Vande Bharat Eexpress Train : भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बेहद ही जरूरी खबर है. खासकर, जो लोग जल्द ही अपने गंतव्य तक पहुंच जाना चाहते हैं, उनके लिए तो महत्वपूर्ण और जरूरी सूचना है. वह यह कि भारतीय रेलवे जल्द ही एक नए रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है. मीडिया में आ रही खबरों की मानें, तो भारतीय रेलवे जल्द ही बिहार-झारखंड के ट्रेन यात्रियों के लिए रांची-पटना रेल रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करने जा रहा है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सफेद और नीले रंग वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार-झारखंड के ट्रेन पैसेंजर्स अपने गंतव्य तक पहुंचने का सफर पूरा करेंगे. बताया यह जा रहा है कि दक्षिण-पूर्वी रेलवे जोन में यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.

किस रूट से गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

अंग्रेजी की खबरिया वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि विभिन्न रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करने की योजना पर काम जारी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट अभी फाइनल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि किस रूट से होकर यह ट्रेन गुजरेगी, यह अभी फाइनल नहीं हुआ है. हालांकि, संभावना यह है कि रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गया जंक्शन होते हुए संचालित की जाएगी.

कितना लगेगा समय

दक्षिण-पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने आगे बताया कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 6 घंटे में करीब 410 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड दोनों राज्यों के बीच फिलहाल 12365/12366 रांची-पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 410 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 55 मिनट में पूरी करती है.

Also Read: Vande Bharat in Jharkhand: इंतजार खत्म! 10 मई से चलेगी रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

कितना हो सकता है किराया

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार-झारखंड के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया जनशताब्दी के एसी चेयरकार क्लास से थोड़ा सा अधिक होगा. रिपोट में कहा गया है कि रांची-पटना के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयरकार का किराया करीब 650 रुपये है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार-झारखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया कितना होगा?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Previous article आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, टायर फटने से पलटी बस, कई यात्री गंभीर रूप से घायल
Next article झारखंड के सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू, कई ग्रामीण इलाकों के बच्चे फर्श पर बैठ दे रहे परीक्षा
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version