खुशखबरी! इस दिन किसानों के खाते में आएगी रकम, 15वीं किस्त के लाभुक हैं तो तुरंत कर लें यह काम

पीएम किसान योजना के लाभुकों के लिए दीपावली अच्छी खबर लेकर आयी है. केन्द्र सरकार की ओर ओर से किसानों को दी जाने वाली रकम जल्द ही किसानों के खाते में आ जाएगी.

By Pritish Sahay | November 11, 2023 6:28 PM
feature

पीएम किसान योजना के लाभुकों के लिए दीपावली अच्छी खबर लेकर आयी है. केन्द्र सरकार की ओर ओर से किसानों को दी जाने वाली रकम जल्द ही किसानों के खाते में आ जाएगी. इसकी तिथि की घोषणा कर दी गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को इसी महीने रकम मिल जाएगी.

केंद्र सरकार इस बार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 15वीं किस्त का हस्तांतरण 15 नवंबर 2023 को हो रहा है. इसके साथ ही देश के 8 करोड़ किसानों को 15वीं किस्त की राशि उनके खाते में मिल जाएगी.

बता दें, किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पात्र छोटे और सीमांत  किसानों को केंद्र सरकार की ओर साल में तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये की राशि दी जाती है.

इससे पहले योजना की 14वीं किस्त किसानों के खाते में  27 जुलाई 2023 को ट्रांसफर की गई थी. पीएम किसान योजना में दी गई राशि किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे जमा होती है. अब 15वीं किस्त की राशि 15 नवंबर को किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा रही है.

केन्द्र सरकार पीएम किसान की 15वीं किस्त 15 नवंबर 2023 को किसानों के खाते में डाल रही है. यह दिवाली और छठ के मौके पर केंद्र सरकार की बड़ी गिफ्ट है. इससे छोटे और सीमांत किसानों को काफी सहूलियत होगी.

इससे पहले पीएम मोदी ने किसानों के साथ एक संवाद में भी कहा था कि 15 नवंबर को किसानों के अकाउंट में 15 वीं किस्त को जल्द ही ट्रांसफर किया जाएगा.

बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि की रकम उन्हीं किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी उन्होंने अपना ई-केवाईसी पूरा कर लिया है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी और जमीन सत्यापन नहीं किया है उनके किस्त अटक भी सकती है.

अगर अभी तक किसी लाभुक किसान ने अपना ई-केवाईसी और जमीन सत्यापन नहीं कराया है तो जल्द से जल्द यह दोनों काम करा लें, नहीं को अटक भी सकता है आपका पैसा.

पीएम किसान की 15वीं के तहत 2000 रुपये की रकम 8 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. 15वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिलेंगे जिनके नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में होंगे.

वहीं, पीएम किसान योजना में किसी भी परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in के जिरये भी किसान संपर्क कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version