800 रुपए में Google खरीद लिया था भारत का ये शख्स, बन गया था मालिक

Google: भारत का एक शख्स एक बार गलती से गूगल खरीद लिया था, वो भी सिर्फ 800 रुपए में और फिर क्या, वो गूगल का मालिक बन गया था. आइयें जानते है फिर गूगल ने उसके साथ क्या किया.

By Shailly Arya | July 25, 2025 7:46 AM
an image

Google: साल 2015 में भारत के Sanmay Ved गूगल में काम कर रहे थे. एक दिन देर रात वो google पर Google.com सर्च किए और हैरानी की बात है कि ये डोमेन मिल गई. Sanmay को लगा कि दिख रही है पर मिलेगी थोड़ी तो उन्होंने क्रेडिट कार्ड से ऐसी पेमेंट करने का ट्राई किया. बस इसके बाद क्या क्रेडिट कार्ड से 12 डॅालर यानी 804 रुपए कट गए और Google.com के मालिक बन गए Sanmay Ved. Google.com के मालिक का नाम Sanmay Ved देखने लगा था.

हालांकि ऐसा आमतौर पर पॅासिबल नहीं है क्योंकि google.com, google.in, gogle, goagle, gogle जैसा हर डोमेन कंपनी ने अपने पास रजिस्टर कर रखा है.

तकनीकी तौर पर तो ऐसा नहीं हो सकता है लेकिन तकनीकी ग्लिच की वजह से ऐसा हो सकता है.

google.com के नए मालिक का नाम Sanmay Ved

कुछ देर में ही अब गूगल को पता चल गया कि google.com किसी ने खरीद लिया है और google.com के नए मालिक का नाम Sanmay Ved दिख रहा है.

इनाम के तौर पर 4.07 लाख रुपये

गूगल ने Sanmay की खूब तारीफ की इस तकनीकी ग्लिच का पता करने के लिए और इनाम के तौर पर 6,006 डॉलर यानी लगभग 4.07 लाख रुपये भी दिए. हालांकि कंपनी ने इस राशि को बाद मे डबल कर दिया था जब उसे पता चला कि Sanmay इस राशि को भारत के स्कूलों में दान में देने वाले हैं. बता दें कि गूगल ऐसा लगातार कुछ न कुछ करती रहती है, जो कोई भी कंपनी के सिस्टम में झोल पकड़ेगा तो उसे मोटा पैसा मिलता है.

क्या होता अगर Sanmay गूगल को डोमेन देने से मना कर देता

अब अगर आप भी मेरी तरह ये सोच रहे है कि Sanmay गूगल का मालिक बन गया था. अगर वो डोमेन देने से मना कर देते तो क्या होता. बता दें कि अगर ऐसा कुछ होता तो कानूनी लड़ाई चलती और आखिर में गूगल ही जीतता.

ये भी पढ़े: बिना ऑफिस आए 6 साल तक उठाई सैलरी, अब हुआ खुलासा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version