ड्रैगन को लगा तगड़ा झटका, गूगल ने प्ले स्टोर से चीनी शॉपिंग ऐप को किया रिमूव

मुख्य रूप से यह ऐप चीन में काम करता है. टिकटॉक समेत चीन के नियंत्रण वाले कई ऐप को लेकर पहले से अमेरिका-चीन के बीच तनाव है. कई अमेरिकी सांसदों ने टिकटॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था.

By KumarVishwat Sen | March 21, 2023 9:00 PM
an image

हांगकांग : भारत के साथ सीमा विवाद और अमेरिका के साथ तनाव बनाने वाले चीन को तकनीकी तौर पर तगड़ा झटका लगा है. दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपने प्ले स्टोर से चीनी शॉपिंग ऐप पिंडुओडुओ को हटा दिया. समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने चीनी शॉपिंग ऐप पिंडुओडुओ को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है, क्योंकि ऐप के अन्य स्रोतों से मालवेयर का पता चला था.

सुरक्षा चिंताओं से किया बाहर

गूगल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने गूगल प्ले स्टोर पर पिंडुओडुओ ऐप को ‘सुरक्षा चिंताओं’ से बाहर कर दिया और वह इस मामले की जांच कर रहा है. मुख्य रूप से यह ऐप चीन में काम करता है. टिकटॉक समेत चीन के नियंत्रण वाले कई ऐप को लेकर पहले से अमेरिका-चीन के बीच तनाव है. कई अमेरिकी सांसदों ने टिकटॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था. उनका आरोप है कि इस तरह के ऐप का इस्तेमाल अमेरिकी यूजर्स की जासूसी के लिए किया जा सकता है.

गूगल ने यूजर्स को किया आगाह

पिंडुओडुओ चीन में एक लोकप्रिय ई-कॉमर्स ऐप है, जो अक्सर छूट प्रदान करता है, यदि यूजर्स किसी सामग्री को खरीदने के लिए टीम बनाते हैं. गूगल ने मंगलवार को यूजर्स को चेतावनी दी कि पिंडुओडुओ ऐप को उसके प्ले स्टोर से डाउनलोड न करें. गूगल ने अपने बयान में कहा कि इस तरह के चिह्नित दुर्भावनापूर्ण ऐप के इंस्टॉलेशन प्रयासों को रोकने के लिए गूगल प्ले प्रोटेक्ट की सेटिंग निर्धारित की गई है. बयान में कहा गया कि जिन यूजर्स के पास उनके डिवाइस पर डाउनलोड किए गए ऐप के संस्करण हैं, उन्हें आगाह किया जाता है और ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है.

Also Read: सीमा विवाद के बीच रक्षा बजट में बढ़ोतरी करने जा रहा चीन, ड्रैगन के मुकाबले कहां खड़ा है भारत

होल्डिंग कंपनी के शेयर में 14 फीसदी से अधिक गिरावट

यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ऐपल यूजर्स के लिए पिंडुओडुओ ऐप को लेकर समान सुरक्षा चिंताएं हैं, और यह ऐप अभी भी ऐपल के आईओएस स्टोर से मंगलवार को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध था. पिंडुओडुओ का संचालन करने वाली पीडीडी होल्डिंग इंक ने मामले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है. कंपनी में हांगकांग के कारोबार वाले शेयर में मंगलवार को 14.2 फीसदी की गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version