यदि आपका नाम उज्ज्वला लाभार्थियों की सूची में है तो ये खबर आपके काम की है. जी हां…गुजरात सरकार ने दीपावली से पहले जनता को तोहफा दिया है. सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर लगने वाले वैट में दस प्रतिशत की कटौती तो की ही है, साथ ही उज्ज्वला योजना के 38 लाख लाभार्थियों को हर साल दो सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान भी किया है.
कितना बोझ आएगा सरकार पर
बताया जा रहा है कि संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी), पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) पर वैट में कमी और केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल दो मुफ्त तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर से राज्य सरकार पर 1,650 करोड़ रुपये का बोझ आ जाएगा.
गुजरात में विधानसभा चुनाव
यहां चर्चा कर दें कि गुजरात सरकार की तरफ से यह घोषणा उस समय की गयी है, जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होने है. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि दीपावली के बाद चुनाव की घोषणा की जाएगी. गौर हो कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग की ओर से की गयी थी. इस बार प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के साथ साथ आम आदमी पार्टी यानी आप भी मैदान में है. आप की ओर से कहा गया है कि वह गुजरात की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
Also Read: PM Ujjwala Yojana Online: पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
गुजरात के मंत्री जीतू वघानी ने क्या कहा
गुजरात के मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर वैट दस प्रतिशत घटाने का काम किया है. इससे गृहिणी महिलाओं, ऑटो रिक्शा चालकों और सीएनजी से चलने वाले वाहनों का उपयोग करने वालों को मदद मिलेगी. उद्योग के सूत्रों के अनुसार, गुजरात में सीएनजी और रसोई में इस्तेमाल होने वाले पीएनजी पर वैट 15 प्रतिशत था. इस कमी के बाद अब कर की दर घटकर पांच प्रतिशत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे सीएनजी की कीमतों में छह रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की दरों में पांच रुपये प्रति घन मीटर की कमी आएगी.
भाषा इनपुट के साथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड