लोहे व स्टील को ग्रेफीन पाउडर देगी नयी जान, जमशेदपुर के तार कंपनी में हुई इसकी शुरुआत

Jharkhand news, Jamshedpur news, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई तार कंपनी (The indian steel and wire product limited - ISWP) में ग्रेफीन पाउडर का नया प्लांट (Graphene Powder Plant) लगा है. इस पाउडर से रड सहित लोहे व स्टील से निर्मित सामानों में जंक नहीं लगेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 5:15 PM
feature

Jharkhand news, Jamshedpur news, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई तार कंपनी (The indian steel and wire product limited – ISWP) में ग्रेफीन पाउडर का नया प्लांट (Graphene Powder Plant) लगा है. इस पाउडर से रड सहित लोहे व स्टील से निर्मित सामानों में जंक नहीं लगेगा.

शुक्रवार को इस नये प्लांट की शुरुआत तार कंपनी के एमडी नीरजकांत व वायर प्रोडक्ट्स लेबर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने फीता काट कर किया. लॉकडाउन के बाद पहली बार शहर के किसी कंपनी में नया प्लांट लगा है और उत्पादन भी शुरू हुआ है. कंपनी के अंदर 1000 वर्ग फुट जमीन पर नये प्लांट को लगाया गया है.

पाउडर की खासियत

कंपनी में तैयार पाउडर का इस्तेमाल कंपनी के रड सहित अन्य लोहे व स्टील की वस्तुओं को कोटिंग करने में किया जायेगा. पाउडर का इस्तेमाल करने के बाद लोहे या स्टील पर जंक नहीं लगेगी और मजबूती भी मिलेगी. कंपनी के निर्मित पाउडर प्रति ग्राम के हिसाब से भी बिकेंगे, जो काफी महंगा है. कंप्यूटर, टीवी, फ्रीज, अलमारी जैसे अन्य वस्तुओं में भी इस पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : नये साल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए अपने शहर का हाल

आइएसडब्ल्यूपी प्रबंधन को भारत सरकार से अत्याधुनिक पाउडर को निर्माण करने का प्लांट लगाने संबंधी लाइसेंस मिला है. तार कंपनी में स्थापित हुए अत्याधुनिक ग्रेफीन प्लांट को 100 टन का लाइसेंस मिला है. धीरे- धीरे उत्पादन तेज होने के बाद कंपनी का टर्न ओवर बढ़ेगा. फिलहाल यहां कंपनी के 50 कर्मचारियों को उत्पादन में लगाया जायेगा.

वायर प्रोडक्ट्स लेबर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि प्लांट लगने से नया रोजगार मिलेगा. वर्ल्ड का यह सबसे बड़ा प्लांट होगा. भविष्य को देखते हुए नया प्लांट लगाया गया हैं. इस मौके पर प्रोजेक्ट चीफ इंद्रजीत नंदी, यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह, महामंत्री पंकज सिंह सहित तमाम कमेटी मेंबर व ऑफिस बियरर मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version