Good News! मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, एसी हुए सस्ते, सरकार ने घटाये GST Rates

Government Reduces GST - केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, मिक्सर समेत कई होम अप्लायंसेज का जीएसटी दर घटाया है. वित्त मंत्रालय ने उन सामानों की लिस्ट जारी की है.

By Rajeev Kumar | July 4, 2023 9:55 AM
an image

GST Rate Reduce On Home Appliances: अगर आप स्मार्टफोन, फ्रिज, टीवी, एसी या घरेलू उपयोग की कोई अन्य वस्तु खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी है. सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए टीवी, फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स सस्ता करने जा रही है. वित्त मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जीएसटी दरों में बड़ी कटौती की है और आनेवाले समय में ये सारे सामान सस्ते में मिलनेवाले हैं.

किन चीजों पर कम हुई जीएसटी दर

केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, मिक्सर समेत कई होम अप्लायंसेज का जीएसटी दर घटाया है. वित्त मंत्रालय ने उन सामानों की लिस्ट जारी की है. इसके अनुसार, मोबाइल फोन, एलईडी बल्ब, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे उपकरणों पर लगनेवाला 31.3% जीएसटी 12% हो गया है. वहीं, गीजर, कूलर, पंखे पर लगने वाली 31% जीएसटी घटकर 18% हो गई है.

27 इंच तक के टीवी भी हुए सस्ते

वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 27 इंच या उससे कम साइज की टीवी की खरीदारी पर कम पैसे चुकाने होंगे. 27 इंच की टीवी पर लगनेवाला 31.3% जीएसटी अब 18% हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 27 इंच और उससे कम साइज के टीवी की जीएसटी दर बदली गई है. 27 इंच से बड़े टीवी के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version