तकनीकी खराबी के बाद इंडिगो प्लेन को मोड़ा गया गुवाहाटी एयरपोर्ट, बीजेपी नेता समेत 150 लोग विमान में थे सवार
इंडिगो एयरलाइंस के विमान को तकनीकी खराबी के बाद गुवाहाटी मोड़ दिया गया. हवा में करीब 20 मिनट रहने के बाद पायलट को तकनीकी खराबी की जानकारी मिली, जिसके बाद विमान को गुवाहाटी ले जाया गया. एयरलाइंस ने कहा है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
By Pritish Sahay | June 4, 2023 4:10 PM
असम में गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि विमान में आयी तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को गुवाहीटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल पर लैंड कराया गया. इंडिगो की इस विमान में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, बीजेपी के दो विधायक प्रशांत फूकन और तेराश गोवाला समेत 150 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे. बता दें, उड़ान भरने के साथ ही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
A Dibrugarh-bound IndiGo flight was diverted to Guwahati’s Lokpriya Gopinath Bordoloi International after the pilot of the plane announced snag in engine of the aircraft. Over 150 passengers were travelling on the flight, including Union Minister of State for Petroleum and… pic.twitter.com/umZb0sm75V
तकनीकी कारणों से करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के विमान ने गुवाहाटी से आज यानी रविवार को टेक-ऑफ किया. जिसके बाद करीब 20 मिनट हवा में उड़ने के बाद विमान में कुछ तकनीकी समस्या दिखाई दी. विमान में खराबी को देखते हुए फ्लाइट को गुवाहाटी ले जाया गया. वहीं, एयरलाइंस ने कहा है कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. फ्लाइट में सवार बीजेपी नेता प्रशांत फूकन ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को आपात लैंडिंग कराई गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.