Haldiram के डायरेक्टर को लूट लिया मुंबई के चार ठगों ने, देखें क्या है पूरा मामला

Haldiram Fraud: नमकीन और मिठाई बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के डायरेक्टर को मुंबई के चार ठगों ने लूट लिया. इस आर्टिकल में जानिए क्या है पूरा मामला.

By Shailly Arya | July 13, 2025 10:34 AM
an image

Haldiram Fraud: देश की सबसे बड़ी कंपनी हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के एक डायरेक्टर के साथ ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है मुंबई के चार लोगों ने मोटे रिटर्न का लालच देकर हल्दीराम के डायरेक्टर कमल अग्रवाल के साथ 9.38 करोड़ रुपये की ठगी की है. PTI ने जानकारी दी है कि मामला नागपुर के कलमना पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. कहा जा रहा है कमल अग्रवाल हल्दीराम के डायरेक्टर होने के साथ-साथ ओम इंडस्ट्रीज नाम की एक कंपनी के भी मालिक हैं.

76% हिस्सेदारी मिलेगी

पुलिस की मानें तो, आरोपियों की पहचान मुंबई के बांद्रा निवासी समीर अब्दुल हुसैन ललानी , उनकी पत्नी हीना ललानी, बेटा अलीशान ललानी और ठाणे जिले के कल्याण निवासी प्रकाश भोसले के रूप में हुई है. इन लोगों ने कमल अग्रवाल को बताया कि वे ड्राई फ्रूट की कंपनी रॉयल ड्राईफ्रूट प्राइवेट लिमिटेड चलाते हैं, अगर वे इस कंपनी में निवेश करते हैं तो उन्हें 76% हिस्सेदारी मिलेगी. कुछ इस तरह उन्होंने कमल अग्रवाल को लालच देकर 9 करोड़ रुपये से अधिक रकम हड़प ली.

9.38 करोड़ रुपये का निवेश

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले कमल अग्रवाल के इनवेस्टमेंट ऑफिसर से संपर्क की और फर्जी बैलेंस शीट्स, बिजनस रेकॉर्ड और झूठे दस्तावेज दिखाए. उन्होंने कमल अग्रवाल से कहा कि अगर वह कंपनी में 12.5 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे तो उन्हें 35% पार्टनरशिप मिलेगी. अग्रवाल इस झांसे में आ गए और जनवरी से जून 2023 के बीच कमल अग्रवाल ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए आरोपियों को 4.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए और कुल मिलाकर उन्होंने 9.38 करोड़ रुपये का निवेश किया. आरोपियों ने उनसे 76% हिस्सेदारी देने का वादा किया था.

मामले की जांच की जा रही

कमल अग्रवाल इन्वेस्टमेंट में कुछ गड़बड़ी का शक हुआ जिसके बाद नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. दस्तावेजों की असलियत की जांच करवाई गई और सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए. बता दें कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: दो दिन में इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला खोलेगी भारत में पहला शोरूम, देखें कितनी होगी गाड़ी की कीमत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version