Share Price: पहले ही दिन रॉकेट बन गया एचडीबी का शेयर, 14% की तेजी के साथ हुआ बंद

Share Price: एचडीएफसी की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर बाजार में पहले ही दिन 14% की तेजी के साथ 840.95 रुपये पर बंद हुआ. इसका इश्यू प्राइस 740 रुपये था. बीएसई और एनएसई पर शेयर ने जोरदार शुरुआत की और करीब 809.66 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ. आईपीओ को 16.69% सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी ने पूंजी आधार मजबूत करने के लिए नए इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल किया. एचडीएफसी बैंक भविष्य में भी कंपनी को समर्थन देता रहेगा.

By KumarVishwat Sen | July 2, 2025 9:34 PM
an image

Share Price: एचडीएफसी की सहयोगी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के पहले ही दिन रॉकेट बन गया. इसका शेयर 740 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 14% की बढ़त के साथ बंद हुआ है. कंपनी के शेयर ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर इश्यू प्राइस से 12.83% की तेजी के साथ 835 रुपये पर कारोबार शुरू किया. दिन के दौरान यह 14.92% बढ़कर 850.45 रुपये पर पहुंच गया.

809.66 लाख शेयरों का हुआ लेन-देन

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का शेयर कारोबार के आखिर में 13.63% की तेजी के साथ 840.90 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई में कंपनी का शेयर 835 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. कारोबार के आखिर में यह 13.64% की बढ़त के साथ 840.95 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 69,758.27 करोड़ रुपये रहा. कारोबार की मात्रा के लिहाज से, बीएसई में कंपनी के 78.45 लाख शेयरों और एनएसई पर 809.66 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ.

आईपीओ आखिरी दिन 16.69% मिला सब्सक्रिप्शन

संस्थागत खरीदारों की उत्साहजनक भागीदारी के बीच पिछले सप्ताह शुक्रवार को बोली के आखिरी दिन एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की 12,500 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री को 16.69% सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 700-740 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ 2,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एचडीएफसी बैंक द्वारा 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था.

इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को कौन दे रहा टक्कर, जिसने बनाई एंटीलिया से भी ऊंची इमारत?

एचडीबी फाइनेंशियल को समर्थन देता रहेगा एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शशिधर जगदीशन ने बुधवार को कहा कि बैंक अपनी सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज को सूचीबद्धता के बाद भी समर्थन देना जारी रखेगा. कंपनी ने नए इश्यू से प्राप्त आमदनी का इस्तेमाल अपने टियर-1 पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए करने का प्रस्ताव रखा है. इससे भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ पिछले तीन साल में दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंडई के 27,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है.

इसे भी पढ़ें: How To Know LIC Policy: घर बैठे मिनटों में ऐसे जानें एलआईसी पॉलिसी की डिटेल, मोबाइल देगा पूरी जानकारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version