2000 के नोट पर एचडीएफसी बैंक का आया बड़ा अपडेट, जानें पूरी बात

बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया है कि 2000 का नोट बंद नहीं हुआ है और यह पूरी तरह से वैध है इसलिए ग्राहक इसका इस्तेमाल बाजार में बेहिचक कर सकते हैं.

By Rajneesh Anand | June 7, 2023 11:35 AM
an image

भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने यह घोषणा की थी कि 2000 का नोट चलन से बाहर हो जायेगा, इसलिए जिनके पास भी 2000 का नोट है वे 30 सितंबर तक या तो इसे बैंक में जमा करवा दें या फिर इसे बदल दें. नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हुई है, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी. बैंक की इसी घोषणा पर एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित करते हुए कुछ गाइडलाइन जारी किये हैं, जो इस प्रकार हैं-

बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया है कि 2000 का नोट बंद नहीं हुआ है और यह पूरी तरह से वैध है इसलिए ग्राहक इसका इस्तेमाल बाजार में बेहिचक कर सकते हैं. साथ ही बैंक ने ग्राहकों को कहा है कि अगर उन्हें कोई दो हजार रुपये का नोट देता है तो वे इसे सहर्ष स्वीकार करें, क्योंकि इससे ना तो उन्हें कोई परेशानी होगी और ना ही यह कहीं से भी गलत है.

बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे बिना किसी परेशानी के दो हजार रुपये का नोट बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं, इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि डिपोजिट करने में कोई ऊपरी सीमा तय नहीं की गयी है.

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि देशभर में उनकी किसी भी शाखा में बिना किसी बाधा या परेशानी के 2000 रुपये के नोट बदले जा रहे हैं. यह काम 23 मई से शुरू हो गया है और 30 सितंबर तक जारी रहेगा. इसलिए ग्राहक बैंक जायें और आसानी से नोट बदल लें. बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि आपकी संतुष्टि और भरोसा ही हमारी पूंजी है, इसलिए हमने 2000 रुपये के नोट को लेकर यह जानकारी आपको दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version