बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबर, वीकेंड पर उछल सकता है इस कंपनी का शेयर

HDFC Life Share Price: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने चौथी तिमाही में 16% बढ़कर 477 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का लाभ 1,802 करोड़ रुपये रहा. मजबूत नतीजों और 2.10 रुपये के लाभांश की घोषणा के बाद शेयर में उछाल की संभावना है. 5 साल में कंपनी ने निवेशकों को 45.11% रिटर्न दिया है.

By KumarVishwat Sen | April 17, 2025 5:29 PM
an image

HDFC Life Share Price: बाजार बंद होने के बाद एक बड़ी खबर आई है. वह यह कि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (HDFC Life) ने चौथी तिमाही का नतीजा घोषित किया है. चौथी तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में करीब 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एचडीएफसी लाइफ के चौथी तिमाही के नतीजे आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि शेयर बाजार के कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन इसके शेयर में उछाल आ सकता है. हालांकि, कंपनी की ओर से चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने से पहले गुरुवार को उसके शेयर में तेजी देखी गई.

5 साल में एचडीएफसी लाइफ ने दिया 45.11% रिटर्न

कंपनी के शेयरों में तेजी की बात करें, तो एनएसई में एचडीएफसी लाइफ के शेयरों ने पिछले पांच सालों के दौरान अपने निवेशकों को करीब 45.11% तक रिटर्न दिया है. आज से पांच साल पहले 17 अप्रैल 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत करीब 495.50 रुपये प्रति शेयर थी, जो 17 अप्रैल 2025 को 45.11% बढ़कर 719 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई. गुरुवार को इसका शेयर 0.41% उछलकर 719 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में 16% की वृद्धि

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 16% बढ़कर 477 करोड़ रुपये हो गया. जीवन बीमाकर्ता का 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 412 करोड़ रुपये रहा था. एचडीएफसी लाइफ की वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध प्रीमियम आय 23,765 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20,488 करोड़ रुपये थी.

इसे भी पढ़ें: प्रेमानंद जी महाराज के पास कभी नहीं थे खाने के पैसे, जानिए आज कितनी हो सकती है संपत्ति?

वर्ष 2024-25 में 1,802 करोड़ का लाभ

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में एचडीएफसी लाइफ ने 1,802 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 1,569 करोड़ रुपये से करीब 15% अधिक है. एचडीएफसी लाइफ के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 2.10 रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है.

इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन में नहीं होगी पैसों की दिक्कत, रेलगाड़ी में लग गई पहली एटीएम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version